बिलासपुर 23 सितंबर 2021।बिलासपुर ऑनलाइन टेबल टेनिस गेम खिलाने के बहाने कमीशन का लालच देकर लोगो से ठगी करने वाले गिरोह के तीन आरोपियों को सिविल लाइन व साइबर सेल पुलिस ने मध्यप्रदेश के सागर से गिरफ्तार कर लिया है।ऑपरेशन क्लीन साइबर के तहत ऑनलाइन टेबल टेनिस गेम खेलने के बहाने कमीशन का लालच देकर ठगी करने वाले आरोपी पकड़े गए है।पुलिस ने आरोपियों से ठगी की कुल रकम 35 हजार रुपये नगद,4 नग मोबाईल,49 नग बिना एक्टीवेट सिम,41 नग एक्टीवेट सिम जप्त किया गया है।
आप को बता दे कि उक्त पूरा मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र के मुंगेली नाका मेन रोड दाऊ मेडिकल स्टोर के सामने रहने वाली पाखी प्रकाश व उनकी माँ छाया प्रकाश के खाते से टेलीग्राम के माध्यम से टेबल टेनिस गेम खेलने के नाम पर 3 लाख 25 हजार 307 रुपये की आनलाइन धोखाधड़ी की गई थी।धोखाधड़ी की रकम को यू. पी.आई.के जरिये से विभिन्न मोबाईल नबरों पर पेमेंट करवाया गया था।जिसकी शिकायत प्रार्थीया के द्वारा थाना सिविल लाइन में कई गई थी।जिसे सिविल लाइन पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले की जानकारी वरिष्ट पुलिस अधीक्षक दीपक झा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक मंजू लता बाज को दी जिनके दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी सिविल लाइन शनिप रात्रे ने साइबर सेल की टीम की मदद से उक्त मोबाईल नबर की जानकारी प्राप्त की जिसमे पुलिस को पता चला कि उक्त नबर इकबाल खान के नाम से रजिस्टर्ड है। सिविल लाइन पुलिस ने इकबाल खान उर्फ शालू को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिसने अपने साथियों शैलेंद्र अहिरवार व अंकित दुबे के साथ मिलकर ठगी की घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की।जिस पर पुलिस ने आरोपियों में इकबाल से 15 हजार रुपये नगद,दो नग मोबाईल फोन,49 बिना एक्टीवेट सिम,15 एक्टीवेट सिम जप्त हुआ।ठीक इसी प्रकार आरोपी शैलेन्द्र अहिरवार के पास से एक नग मोबाईल फोन,14 एक्टीवेट सिंम 10 हजार रुपए नगद जप्त किया गया।अंकित दुबे के पास से भी पुलिस ने एक नग मोबाईल फोन,12 एक्टीवेट सिम व 10 हजार रुपये नगद जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।सभी आरोपियों को सिविल लाइन पुलिस व साइबर सेल की टीम ने मध्यप्रदेश के सागर से गिरफ्तार किया है।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे,निरी. कलीम खान,उप.निरी. प्रभाकर तिवारी,उप.निरी.मनोज पटेल,उप.निरी. संजय बरेठ, उप निरी. मनोज नायक( साइबर सेल),उप.निरी. सागर पाठक, सउनि.अवधेश सिंह, सउनि.ओ.पी.परिहार, आर. विकास यादव,रजनीकांत ओगरे, महेंद्र सोनकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments