रायपुर 19 सितंबर 2021। राजधानी रायपुर सहित जिले के थाना और चौकी क्षेत्रो में अपराधियों के हौसले बहुत ही बुलंद होते जा रहे है। ऐसे में उनके हौसले को पस्त करने खमतराई पुलिस ने चाकूबाजी के आरोपियो का जुलूस निकालकर आरोपियो को उसी जगह ले जाया गया,जहां पर आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था।
यह इसलिये भी अलग है क्योंकि पुलिस के द्वारा उनका मुंडन भी कराया गया।वही इस दौरान दोनो बदमाशो को उनके घर के पास भी ले जाया गया।गिरफ्तार आरोपियो के पुराने रिकार्ड भी निकले गए ।इसमें से एक आरोपी आदतन अपराधी है।
आपको बता दे कि शनिवार शाम भनपुरी जूटमिल के पास वीरेंद्र रात्रे नाम का युवक लूडो खेल रहा था। इसी दौरान कार में सवार होकर तीन बदमाश जागेश्वर, भरत और सिद्धार्थ वहां पहुंचे और पुरानी रंजिश को लेकर तीनो ने वीरेंद्र के सर, पेट पर चाकु से ताबड़तोड़ वार कर उसे घायल कर दिया।मामले में पुलिस ने घटना के बाद आधे घंटे में ही चाकूबाजी के दोनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया था।वही इस मामले में सिद्धार्थ नाम का आरोपी अभी फरार है।
0 Comments