रायपुर 23 अगस्त 2021 । राजधानी रायपुर के खमतराई थाने क्षेत्र में एक ही दिन हत्या के दो अलग अलग मामले सामने आने से सनसनी फैल गई है।
जानकारी के मुताबिक सोमवार सुबह नहरपार इलाके में रहने वाले जयप्रकाश डेहरे का मोहल्ले के ही युवक गोलू ध्रुव के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि, आरोपी गोलू ध्रुव ने सामने रखे पत्थर से जयप्रकाश के सिर पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे कि उसकी मौत हो गई।
अचानक हुए हमले में जयप्रकाश लहूलुहान हालात में जमीन पर ही गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी गोलू को गिरफ्तार कर लिया है।
खमतराई इलाके में हुई हत्या की दूसरी घटना सेंधवार तालाब की है। मृतक का नाम कोमल साहू बताया जा रहा है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की विवेचना कर आरोपी की तलाश सरगर्मी से कर रही है।
0 Comments