बिलासपुर 13 अगस्त 2021। बिलासपुर छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में युवा कार्यकर्ता प्रभात राय ना किसी प्रकार का संस्था चलाते है और ना किसी प्रकार की टीम चलाते हैं। प्रभात राय ने अपने मित्रों के साथ मिलकर जरूरत मंद की मदद करते रहते है, लेकिन आज इसी बीच प्रभात के मित्र गौरव रजक के जन्मदिवस होने के अवसर पर जरूरत मंदो को भोजन का वितरण करते हुए वह अपने साथियों के साथ बेजुबान जानवरों को भी भोजन कराये। प्रभात राय ने हमे बताया कि जरुरत मंद के साथ साथ बेजुबान जानवरो को भी भोजन कराये इस नेक काम मे उनके साथ मुख्य रूप से सुमीत सिंह, अरुन मिश्रा, सनी यादव, रोहित वसत्रकार वा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
0 Comments