Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

फार्म हॉउस में पुलिस का छापा,15 जुआरियो को मस्तूरी पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार,जुआ फड़ का संचालक नामचीन रशुखदार जुआरी संतोष सोनकर उर्फ "बाबा" भी पुलिस की गिरफ्त में,पुलिस ने जुआरियो से नगद 2 लाख 36 हजार 7 सौ व 2 कार 5 मोटरसाइकिल की जप्त

बिलासपुर 30 अगस्त 2021। बिलासपुर मस्तूरी क्षेत्र के एक फार्म हॉउस में जुआरियो का फड़ जमा हुआ था जिसकी सूचना मुखबिर के द्वारा एस एस पी दीपक झा को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने शहर से स्पेशल टीम बनाकर वहाँ भेजा,पुलिस की टीम ने 15 जुआरियो को रंगे हाथों धर दबोचा ,जुआरियो से पुलिस की टीम ने 2 लाख 36 हजार 7 सौ रुपये व 2 कार 5 मोटरसाइकिल जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।


बिलासपुर पुलिस अधीक्षक दीपक झा के आते ही बिलासपुर जिले में चल रहे जुआ सट्टा पर कार्यवाही करवाते हुए उसे बंद करवाया गया था।इसी बीच आज पुलिस को सूचना मिली कि गतौरा क्षेत्र में एक फार्म हाउस में जुआरियो का फड़ जमा हुआ है।जहाँ की बिलासपुर शहर का चर्चित जुआ खिलाने वाला संतोष सोनकर उर्फ बाबा खटीक भी मौजूद है और यह फड़ भी उसी का है सूत्रों की माने तो जुआ के इस फड़ में कुछ सरकारी कर्मचारी व सरपंच भी मौजूद थे,जिन पर पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

पुलिस की कार्यवाही में पकड़े गए जुआरियो में (1),संतोष सोनकर उर्फ बाबा उम्र 40 वर्ष निवासी करबला,(2) अमित कुमार उम्र 45 वर्ष निवासी करबला कुम्हारपारा,( 3) शिवनारायण कौशिक  उम्र 39 वर्ष निवासी मंगला,(4) राज कुमार कश्यप उम्र 44 वर्ष निवासी तिफरा,(5) संतोष कुमार धुरी उम्र 34 वर्ष निवासी कोरमी,(6) हरनारायण राठौर उम्र 42 वर्ष निवासी गतौरा, (7) शिरीष कश्यप उम्र 46 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैंड के पास इमलीपारा,(8) शिव कुमार साहू उम्र 38 वर्ष निवासी तिफरा,(9) विजय बजाज उम्र 38 वर्ष निवासी सिंधी कॉलोनी,(10) चंद्रशेखर राठौर उम्र 50 वर्ष निवासी गतौरा,(11) विनय प्रजापति उम्र 30 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैंड के पास इमली पारा,(12) पंकज कश्यप उम्र 41  वर्ष निवासी कुद्दुदण्ड,(13) चांद मोहम्मद उम्र 53 वर्ष निवासी तारबाहर,(14) सुरेश राठौर उम्र 48 वर्ष निवासी गतौरा,(15) सतीश राठौर उम्र 40 वर्ष निवासी गतौरा को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।जिनके पास से पुलिस ने दो लाख 36 हजार 7 सौ रुपये जप्त भी किया है।पुलिस ने जुआरियो से दो कार 5 मोटरसाइकिल भी जप्त की है।

सूत्रों की माने तो यह जुआ फड़ एक चर्चित व आदतन बदमाश का है जो विगत कई महीनों से इस जुआ फड़ का कारोबार कर रहा है पर आज उसके जुआ फड़ पर पुलिस की कार्यवाही की गई है। संतोष उर्फ बाबा के साथ और भी जुआ के पार्टनर है जो अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है सूत्रों की माने तो ये लोग विगत कई महीनों से सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में भी अपने अवैध जुआ फड़ का कारोबार कर रहे थे पर जब से बिलासपुर के नए पुलिस अधीक्षक दीपक झा आये है तब से ये लोग रोजाना नए नए ठिकाने बदल बदल कर जुआ फड़ खिला रहे है संतोष उर्फ बाबा के और दो पार्टनर भी है जिसमे एक दयालबंद निवासी व दूसरा पंजाबी कॉलोनी निवासी जो अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। ये लोग रात को बिलासपुर शहर में ही रोज अलग-अलग जगहों पर जुआ फंड का कारोबार चलाते है।अब देखना है कि पुलिस संतोष उर्फ बाबा के पार्टनरों को कब अपनी गिरफ्त में लेती है।

Post a Comment

0 Comments