Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर में चाटापारा निवासी संतोष ध्रुव की संदिग्ध मौत पर परिजनों ने मृत युवक की पत्नी पर लगाया गंभीर आरोप,हाईप्रोफाइल लोगो के साथ महिला के अवैध संबंध होने से परेशान था मृतक पति,मृतक के शरीर पर था चोट का निशान, हत्या या आत्महत्या, पुलिस तफदिश जारी,मोबाइल काल डिटेल से पुलिस को मिल सकता है अहम सुराग,न्यायधानी निवासी एक माँ अपने मृत बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए लगाई है न्याय की गुहार


बिलासपुर"नीरज शुक्ला"06 जुलाई2021।बिलासपुर रेंज आईजी के समक्ष एक ऐसा केस जांच के लिए प्रस्तुत किया गया है। जिसमे एक माँ अपने बेटे की संदिग्ध मौत को हत्या बता रही है। वही मृतक की माँ अपनी बहू के चरित्र पर लांछन भी लगा रही है। बहरहाल मामले में विवेचना पूरी नही हो सकी है जिसके कारण मृतक की मौत का कारण स्पष्ट नही हो सका है।

इस मामले में मृतक संतोष ध्रुव की माँ ने बिलासपुर रेंज आईजी रतन लाल डांगी से शिकायत करते हुए शिकायत पत्र में बताया है कि जब उसके बेटे के शव का पोस्टमार्टम किया गया तो उसके शरीर पर चोट का निशान था वही घटना 14 जून 2021 को रात्रि 10:30 बजे की है और 1:30 बजे मृतक की माँ को खबर किया गया साथ ही शिकायत में मृतक की माँ ने अपनी बहु के चरित्र पर लांछन लगाया है। मृतक सन्तोष की माँ का कहना है कि उसकी बहु का कई लोगो के साथ अवैध संबंध है। वो रात-रात को घर से बाहर रहती थी मृतक संतोष सारी बाते अपनी माँ को बताता था मृतक की माँ ने शिकायत पत्र में बताया है कि उसकी बहु कई लड़कों से बात करती थी और मना करने पर मृतक की माँ, बेटा से बहु झगड़ा करती थी वही मृतक संतोष अपनी माँ को बताता था कि वो अपनी पत्नी से बहुत परेशान था।

मामले में परिजनों का आरोप है कि उसके बेटे की हत्या हुई है। जिसमे उसकी बहु के साथ उन लोगो का हाथ हो सकता है। जिनका उसकी बहु के साथ अवैध संबंध था अब इस मामले में निष्पक्ष जांच के लिए जिला कलेक्टर,बिलासपुर रेंज आईजी रतन लाल डांगी एवं पुलिस अधीक्षक समेत थाना प्रभारी से शिकायत की गई है।

मामले में सूत्रों की माने तो मृतक की पत्नी की चरित्र शंका के मामले में परिजनों का आरोप सही पाया जा सकता है।अब परिजनों की शिकायत पर मृतक सन्तोष की पत्नी का काल डिटेल खंगाला जाए तो मौत के कारण का सुराग पुलिस के हाथ लग सकता है। वही सूत्रों की माने तो मृतक की पत्नी का रसूखदार लोगो के साथ संबंध होना बताया जा रहा है। अब इस मामले में पुलिस की जांच पूरी होने के बाद कोई बड़ा खुलासा हो सकता है।

Post a Comment

0 Comments