Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

बिलासपुर में माली परिवार की गुंडागर्दी फिर आई सामने,आरोपी पर मेहरबान सिविल लाइन पुलिस प्रार्थी को ही कर रहे परेशान,क्या निक्की माली रच रहा है साजिश

बिलासपुर। नेहरू नगर सब्जी मार्केट में अब्दुल राजू( बिल्ली खान) पर हुए जानलेवा हमले में एक नया मोड़ आ गया है, अब्दुल राजू पर हमला करने वाला हमलावर सतीश लास्कर ने अजाक थाने में जाकर शिकायत दर्ज कराया हैं जिसमे उसने कहा हैं कि उस पर जातिगत गाली गलौज की गई है,मामले के 5 दिन के बाद शिकायत करने गए सतीश से ये साफ जाहिर है कि उसे मोहरा बनाकर पियादे की तरह चाल चलाया जा रहा है वही पर्दे के पीछे का पूरा खेल आपराधिक पृष्ठभूमि वाला निक्की माली खेल रहा है, दरअसल हमलावर सतीश ने पहले ही बता दिया था कि अब्दुल राजू को मारने के लिए निक्की माली ने ही भेजा था लेकिन उसके बाद भी पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने से उसके हौसले बुलंद हैं और वह रोज नए नए हतकंडे अपना रहा है।



कौन है निक्की माली?



निक्की माली हत्या के आरोपी जेल में सजा काट रहे अजय माली का बेटा हैं, जिससे सभी डरते है वही हत्या के आरोपी अजय माली ने दिन दहाड़े हत्या कर दी जिसकी सजा वह जेल में काट रहा है, अब निक्की माली भी उसी रास्ते पर निकल रहा है और वह अपनी पहुंच का फायदा उठाकर सुपारी जैसे मामले से बच रहा है शायद पुलिस को किसी बड़ी अप्रिय घटना का इंतज़ार हैं जिसके बाद ही वह कुछ करवाई करेगी।

हमलावर के द्वारा की गई शिकायत भी फर्जी


हमलावर सतीश लास्कर अब्दुल राजू पर हमले के वक़्त अपने आपको बिल्हा निवासी बताया था लेकिन सतीश ने जब अजाक थाने में अपनी शिकायत दर्ज कराई तो उसने अपना पता कुदुदंड बताया है इससे साफ जाहिर हैं कि सतीश षडयंत्र करके किसी ना किसी को फंसाना चाहता है।


पुलिस अधीक्षक की बात भी अनसुनी



पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने आते ही एक बात स्पष्ट कर दी थी कि जिले में पुलिसिंग अच्छे से हो फरियादी को किसी भी प्रकार का डर भय ना हो,और अपराधियों पर शिकंजा कसा रहे लेकिन सिविल लाइन थाना प्रभारी ने इन सभी बातों को मटियामेट कर दिया और अब तक निक्की माली जैसे षडयंत्र कारी पर अब तक मामला तो क्या थाना प्रभारी शानिप रात्रे ने पूछताछ भी नही की।

Post a Comment

0 Comments