Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

एसपी दीपक कुमार झा के पदभार ग्रहण करते ही न्यायधानी के अवैध कारोबारियों में हड़कंप,जनता का विश्वास जीतना होगा पहली प्राथमिकता,अवैध कारोबार एवं किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए सीधे एसपी दीपक कुमार झा के सरकारी नंबर 9479193001 पर करे संपर्क,नये एसपी दीपक कुमार झा ने पत्रकारवार्ता में क्या कहा पढ़े पूरी ख़बर..

बिलासपुर"नीरज शुक्ला" 06 जुलाई 2021।न्यायधानी में लंबे समय से चलते आ रहे अवैध कारोबार पर लगता है, अब लगाम लग सकता है, क्योंकि नये एसपी दीपक कुमार झा के आते ही जुआ,सट्टा और नशे के अवैध कारोबार पर कुछ हद तक लगाम लगता दिख रहा है। वही आज पत्रकारो से रुबरु होते हुए एसपी दीपक कुमार ने अपना सरकारी नंबर को आमजनों को सार्वजनिक करते हुए कहा कि कोल माफिया,रेत माफिया एवं भूमाफियाओं को नही बख्शा जाएगा साथ ही अवैध कारोबार के प्रति कार्यवाही के सम्बंध में एसपी दीपक कुमार झा ने पत्रकारों से कहा कि अवैध कारोबार की जानकारी आमजन मुझ तक पहुचा सकते है।मेरा सरकारी नंबर आमजन,शिकायतकर्ताओं के लिए 24 घण्टे चालू रहेगा,किसी भी समय किसी भी प्रकार की जानकारी बेझिझक लोग मुझ तक पहुचा सकते है।

एसपी दीपक कुमार झा ने बताया कि महिला सम्भधित अपराधों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी। साथ ही पुलिस के सहायता केंद्र भी बढ़ाए जाएंगे।

आपको बता दे की न्यायधानी में पूर्व एसपी प्रशान्त अग्रवाल के कार्यकाल में जमकर शहर से लगे क्षेत्रो समेत शहर में कबाड़,सट्टा,नशा और जुआ का अवैध कारोबार फला फुला है। लेकिन एसपी दीपक कुमार झा के आते ही अवैध कारोबारियों में दहशत का माहौल है। यहा तक कि एसपी दीपक कुमार द्वारा कोल माफियाओं एवं भूमाफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की बात कही गई है।अब देखना होगा कि जिले से सठे थाना क्षेत्रो में चल रहे कोल माफियाओं के कोल तस्करी,भू माफियाओं की गुंडागर्दी एवं कबाड़,सट्टा, जुआ समेत नशे के अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लगाने में नए एसपी दीपक कुमार झा कितने कारगार साबित होते है।

Post a Comment

0 Comments