Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

कार्य ऐसा हो कि वर्दी की गरिमा बरकरार रहे : डीजीपी अवस्थी.....,डीजीपी ने 2013 बैच के डीएसपी को लगाया अशोक स्तंभ

रायपुर 01 जुलाई 2021। रायपुर डीजीपी डीएम अवस्थी ने आज 2013 बैच के डीएसपी को एएसपी के पद पर पदोन्नति होने पर अशोक स्तंभ लगाया और शुभकामनाएं दीं । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस में रैंक का बहुत महत्व है। आप सभी अधिकारी इसकी गरिमा बनाये रखें। हमारा काम ऐसा होना चाहिये कि वर्दी की गरिमा बरकरार रहे। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा 2013 बैच के 26 डीएसपी को पदोन्नति प्रदान की गयी है।


इन्हें लगाया गया अशोक स्तंभ.....



विजय कुजूर, सबा अंजुम,  मीता पवार, आदित्य पांडे, राहुल देव शर्मा, देवचरण पटेल, चंचल तिवारी, विवेक शुक्ला, शोभराज अग्रवाल, प्रशांत शुक्ला, अभिषेक माहेश्वरी, आकाश राव गिरपून्जे,  चंद्रेश ठाकुर, कवि गुप्ता, पीतांबर सिंह पटेल, गौरव मंडल, धीरेंद्र कुमार पटेल, राकेश कुमार पाटनवार, खोमन लाल सिन्हा, योगेश कुमार देवांगन, पंकज पटेल, सुशील कुमार नायक, रामगोपाल करियारे, निमेश कुमार बरैया, पुपलेश कुमार, नितीश कुमार,  आकाश मरकाम।

Post a Comment

0 Comments