बिलासपुर।बिलासपुर सरकण्डा थाना क्षेत्र स्थित डीएलएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य के द्वारा थाना सरकण्डा में दिनांक 09 जुलाई 2021 को रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि कॉलेज के कंप्यूटर लेब में रखे कंप्यूटर को लॉकडाउन के कारण उपयोग नही होने की वजह से लेब को बंद रखा गया था।पर दिनाक 8 जुलाई 2021 को कम्प्यूटर विभाग के अधिकारी के द्वारा कम्प्यूटर रूम को देख कर बताया गया कि लैब में रखे 07 नग कम्प्यूटर गायब है तब लैब में लगे सीसीटीवी फुटेज को देखने पर पता चला कि कॉलेज के ही लाइब्रेरी अटेन्डेन्ट शुभम पांडेय व चपरासी शिवम गौरहा व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉलेज के 07 नग कम्प्यूटर कॉलेज से चोरी कर लिया गया है।
जिस पर सरकण्डा पुलिस ने धारा 457, 380 के तहत अपराध दर्ज किया था।पुलिस ने सेंदरी निवासी कार्यालय सहायक शिवम गौरहा व कंप्यूटर के खरीददार पथरिया के बदरा दिपक राजपूत (19) को पकड़ लिया था।वही मुख्य आरोपित फरार था।पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।बुधवार को मुख्य आरोपित शुभम पांडेय को मुंगेली के अशोक नगर से पकड़ा लिया गया।वह मुलतः पथरिया क्षेत्र के बदरा का रहने वाला है।उससे पूछताछ में पता चला कि उसने चोरी के पांच कंप्यूटर को पांच-पांच हजार रुपये में बेच दिया था। सरकण्डा पुलिस ने सरगॉव क्षेत्र सल्फा निवासी खरीदार अशोक विश्कर्मा 27 वर्ष,हरि विश्वकर्मा 26 वर्ष व बजरंग विश्वकर्मा 20 वर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया है।और वही आरोपित से 05 नग कंप्यूटर व घटना में प्रयुक्त आरोपी शुभम पांडेय की स्विफ्ट कार क्रमांक सीजी 15 सीपी 5055 को जप्त किया गया है।
0 Comments