रायपुर डेस्क। छत्तीसगढ़ राज्य में आईपीएस जीपी सिंह के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो ने तड़के सुबह से छापेमारी की कार्यवाही जारी की है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आय से अधिक संपत्ति के मामले में आईपीएस जीपी सिंह के ठिकानों पर एंटी करप्शन ब्यूरो कार्यवाही कर रही है। वहीं आय से अधिक मामले के कुछ साक्ष्य भी एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बरामद कर लिए हैं।
आपको बता दें कि एंटी करप्शन ब्यूरो(ACB) ने छत्तीसगढ़ के एडीजी जीपी सिंह के 10 से अधिक ठिकानों पर सुबह-सुबह छापा मारा है।
जानकारी के मुताबिक एसीबी की अलग-अलग टीमें तड़के 6 बजे जीपी सिंह के घर समेत दस से ज्यादा ठिकानों पर दबिश दी है।
आपको बता दें की छत्तीसगढ़ में किसी आईपीएस अफसर के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो की ये पहली बड़ी कार्यवाही होगी। एंटी करप्शन ब्यूरो के एक अफसर ने कहा है की अभी कार्यवाही जारी है पूरी जानकारी बाद में दे दी जाएगी। आपको बतादें कि खुद जीपी सिंह ACB के चीफ रह चुके हैं। ऐसे में इस कार्यवाही का काफी बड़ा माना जा रहा है।
0 Comments