Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सूचनाओं को साझा कर रोक सकते हैं अंतरराज्यीय अपराध : डीजीपी डीएम अवस्थी,ईस्टर्न रीजनल पुलिस कॉर्डिनेशन कमेटी की वर्चुअल बैठक में शामिल हुए पांच राज्यों के डीजीपी

रायपुर "नीरज शुक्ला"29 जून 2021। रायपुर ईस्टर्न रीजनल पुलिस कॉर्डिनेशन कमेटी की आज वर्चुअल बैठक आयोजित की गई। जिसमें छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल के डीजीपी समेत पुलिस और अर्धसैनिक बलों के बड़े अधिकारी शामिल हुए। बैठक में अंतरराज्यीय समन्वय, नक्सल विरोधी अभियान, अपराध रोकथाम,  आंतरिक सुरक्षा, सुरक्षा बलों की क्षमता वृद्धि और ट्रेनिंग पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य के डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि सीमावर्ती राज्य आपस मे समन्वय से बढ़ते अपराधों की रोकथाम शीघ्रता से कर सकते हैं। सूचनाओं के आदान -प्रदान से बड़े अपराधों को घटित होने से रोका जा सकता है। पांचों राज्यों की पुलिस एकजुट होकर कार्य करे तो बड़े अपराधों को जल्द से जल्द सुलझाया जा सकता है। सायबर अपराधी भी एक राज्य से दूसरे राज्य के नागरिकों से ठगी करते हैं। इन सायबर अपराधियों को आपसी समन्वय से दूसरे सीमावर्ती राज्यों से भी पकड़ा जा चुका है।
बैठक में स्पेशल डीजी एंटी नक्सल ऑपरेशन अशोक जुनेजा, आईजी इंटेलीजेंस डॉ आनंद छाबड़ा, डीआईजी सीआईडी  हिमानी खन्ना उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0 Comments