बिलासपुर"नीरज शुक्ला"30 जून 2021। न्यायधानी में बढ़ते अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल की मुहिम एक बार फिर रंग लाई।पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के द्वारा जिले के सभी थानों के पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने के लिए निर्देशित किया गया था जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार के नेतृत्व में टीम गठित कर चाकूबाजी करने वालो पर नजर रखा गया जिस दौरान 1 युवक चाकू एवं 3 युवकों को देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है।गठित टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई जिसके बाद गठित टीम द्वारा चाकू एवं देशी कट्टा के साथ 2 अलग-अलग प्रकरणों में 4 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में मिली जानकारी मुताबिक नीलकंठ होटल के समीप 1 युवक द्वारा चाकू की नोक पर आम लोगो को धमकाया जा रहा था जिसकी जानकारी गठित टीम को लगते ही गठित टीम द्वारा उक्त स्थान पर दबिश देकर चाकू के साथ 1 युवक को सूचनातंत्र के सहयोग से पकड़ा गया है। गिरफ्तार युवक का नाम अंकुश पांडेय पिता मनीष पांडेय उम्र 19 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर थाना सिविल लाइन को गिरफ्तार करके इस युवक के पास से चाकू जप्त किया गया है। वही एक अन्य मामले में भी इस टीम द्वारा 3 युवकों को मंगला बलेजा के पास से देशी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है।
मामले में तीनो युवकों द्वारा देशी कट्टा बेचने के लिए ग्राहक तलाश किया जा रहा था। जिसकी जानकारी मुखबिर द्वारा पुलिस को दी गई थी। जिसके बाद गठित टीम द्धारा घेराबंदी कर इन युवकों को देशी कट्टा की बिक्री के लिए ग्राहक तलाश करते रंगे हाथों 2 देशी कट्टो के साथ गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों का नाम....
1.प्रतीक बजाज पिता ओमप्रकाश बजाज उम्र 20 वर्ष निवासी मिनोचा कॉलोनी मंगला बिलासपुर।
2.राहुल नायक पिता सोमिलाल नायक उम्र 22 वर्ष निवासी खुदीराम चौक तारबाहर बिलासपुर।
3.शुभम सिंह पिता सावले सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी एफसीआई चौक तारबाहर बिलासपुर।
4.अंकुश पांडेय पिता मनीष पांडेय उम्र 19 वर्ष निवासी राजेन्द्र नगर थाना सिविल लाइन बिलासपुर।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनिरी.ओम प्रकाश परिहार, आर. सरफराज खान,विकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments