Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

सेलून संघ के द्वारा सेलून खोलने की अनुमति व सेन समाज के लिये अनुदान (राहत) राशि प्रदान करने के लिये सेलून संघ व सेन समाज के लोगो ने कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

बिलासपुर"नीरज शुक्ला" 25 मई 2021।बिलासपुर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम  के लिए लगाए गए लॉकडाउन में सभी कारोबारियों का कारोबार करने की अनुमति दी जा रही है पर नाइ समाज के सैलून व पार्लर व्यवसायियों को इस अनुमति से वंचित किया गया है। सेलून  और पार्लर की दुकान खोलने की अनुमति की मांग को लेकर सेलून संघ व समाज के पदाधिकारियों ने आज कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है, साथ ही  संघ ने “मुआवजा राशि” एवं “कोविड-19” से संक्रमण से मृतक को “राहत राशि”  प्रदान करने की मांग भी रखी है।
सेलून संघ व समाज के अन्य पदाधिकारियों ने बताया, कि लॉकडाउन में सेलून और पार्लर का व्यवसाय बन्द रहने से इन छोटे व्यवसाय के जरिए अपना परिवार चलाने वाले सेन समाज के लोगों को दिक्कतें हो रही है। इसलिए कलेक्टर के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी व्यथा से अवगत कराया है। उन्होंने समाज को वैक्सीनेशन की सुविधा उपलब्ध कराने का आग्रह अधिकारियों से किया है।
एसडीएम ने उनकी मांगों पर विचार कर जल्द हल निकाले जाने का आश्वासन दिवा है।
इस मौके पर सेलून संघ के अध्यक्ष बबलू श्रीवास, संतोष श्रीवास, नारद श्रीवास आनंद श्रीवास उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments