Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना प्रभारी सिविल लाइन की सक्रियता से अवैध शराब तस्कर सिविल लाइन पुलिस की गिरफ्त में,आरोपी के कब्जे से 22 बॉटल विभिन्न प्रकार की अंग्रेजी शराब जिसकी अनुमानित कीमत 32 हजार के लगभग की गई जप्त

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************


बिलासपुर। सिविल लाइन पुलिस ने अवैध शराब बेचने वाले को गिरफ्तार किया। लॉक डाउन के बाद शहर में शराब बिक्री करने वालो के साथ बाहरी राज्यो से शराब की तस्करी करने के मामले बढ़ गए है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन टीआई सुरेंद्र स्वर्णकार को मुख़बिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की स्कोडा कार क्रमांक सीजी 10 एसी 3160 में अंग्रेजी शराब लेकर सिरगिट्टी की ओर आ रहा है,सूचना मिलते ही टीम का गठन किया और सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार के नेतृत्व में हमराह स्टाफ की टीम घेराबंदी कर उस कार का इंतजार करने लगी,जैसे ही संदिग्ध कार स्मार्ट सिटी रोड की चार्जिंग प्वाइंट के पास पहुंची तो सिंधी कॉलोनी की ओर से आ रहे कार को पुलिस ने रोका।

कार में मौजूद चालक ने अपना नाम परनीत सिंह बेदी उर्फ अंगद सिंह, निवासी अमलतास कॉलोनी बताया,जब कार की डिक्की चेक की गई तो उसमें मौजूद कार्टून में वोदका, जिन,व्हिस्की प्रीमियम व्हिस्की जैसी 750 एमएल की कुल 22 बोतल बरामद हुई,यह कुल शराब साढ़े 16 लीटर थी,जिसकी कीमत तकरीबन 32,024 आंकी गई।
पुलिस ने शराब परिवहन के लिए इस्तेमाल की जा रही स्कोडा कार को भी जप्त कर लिया है।जिसकी कीमत 8 लाख रुपये है। इस मामले में पुलिस ने अमलतास कॉलोनी निवासी परनीत सिंह बेदी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में निरी.सुरेन्द्र स्वर्णकार,प्रआर  अरविंद सिंह,आरक्षक सरफराज खान ,आरक्षक संजीव जांगडे,आरक्षक जय साहू,आरक्षक विकास यादव, आरक्षक पुन्नी लाल खांडे का विशेष योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments