Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

अवैध महुआ शराब विक्रताओं पर आबकारी विभाग की ताबड़तोड़ कार्यवाही,100 लीटर महुआ शराब सहित 500 किलो महुआ लहान किया जब्त,बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देश पर की गई कार्यवाही


बिलासपुर "नीरज शुक्ला"30मई 2021।बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर के निर्देशन एवं उपायुक्त आबकारी जिला बिलासपुर नीतू नोतानी ठाकुर एवं सहायक आयुक्त आबकारी टी. पी. भूसाखरे के मार्गदर्शन में जिले में लाँक-डाउन अवघि के दौरान अवैध मदिरा निर्माण, धारण , परिवहन एवं विक्रय के विरुद्ध सघन अभियान चलाया जा रहा है  इसी तारतम्य में आजदिनाक 30-05-2021 को ग्राम सोनबंधा वृत्त तखतपुर में उपायुक्त आबकारी ज़िला बिलासपुर द्वारा गठित संयुक्त टीम द्वारा आज सुबह छापे मार कार्यवाही की गई ।जिसमे श्याम कुमार पिता रामफल बघेल जाति सतनामी उम्र लगभग 42 वर्ष जप्त मात्रा 20 लीटर महुआ शराब एवं रमाकांत पिता छोलन जाति सतनामी उम्र लगभग 45 वर्ष  जप्त मात्रा 30 लीटर महुआ शराब धारा 34(1)क,34 (2)59 क के तहत कार्यवाही (दोनों मौक़े से फ़रार) एवं इसके अतिरिक्त 2 अन्य जगहों से 20-20  लीटर महुआ शराब जप्त किया गयाजिसमें आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।इस प्रकार धारा 34 (1)क,34(2)के कुल 4 प्रकरण जिसमे दो आरोपी उपर्युक्त मौके से फरार एवं 2 अन्य की पतासाजी की जा रही है।एवं 4 अन्य प्रकरण 34(1)क, च में भी आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
जिसमे 10 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं  500 किलो ग्राम महुआ लहान भी बरामद किया गया । इस प्रकार कुल 8 प्रकरणों में 100लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं 500किलोग्राम महुआ लहान जप्तकर विवेचना किया जा रहा है ।दौरान कार्यवाही सहायक जिला आबकारी अधिकारी एस के द्विवेदी,मुकेश पांडेय,रमेश दुबे,आनंद वर्मा,प्रदीप के साथ प्रधान आरक्षकों एवं आरक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Post a Comment

0 Comments