Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

युवा कार्यकर्ता प्रभात राय ने की अपील कहा अपनी बारी आने पर अवश्य लगवाए कोरोना वैक्सीन- प्रभात राय


  
बिलासपुर।कोरोना वैश्विक महामारी की दूसरी लहर पूरे प्रदेश मे लगभग आ चुकी है। जिससे  कोरोना के बढ़ती महामारी को देखते हुये स्वास्थ विभाग भी चिंतित नजर आ रहा है। लेकिन इस महामारी की चैन को तोड़ने के लिये छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने भी लगातार बैठकर ली है। वही मुख्यमत्री ने जिलों  की जिम्मेदारी जिले के कलेक्टर को दे रखी है।

 
ताकि अपने जिले की स्थिति को देखते हुये वहा अपना निर्णय ले सकते है। कई जिलों मे कलेक्टरों के द्वारा पहले 144 धारा लगाया गया फिर दुकान बंद करने और खोलने के समय मे परिवर्तन किया गया फिर भी कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम लिया तब कलेक्टर ने बढते सक्रमंण को देखते हुये 28 जिलों में से 21 जिलों  के कलेक्टरों ने लॉक डाउन की घोषणा कर चुके है। छत्तीसगढ की न्याधानी बिलासपुर मे लॉक डाउन जारी है। और सभी जिले मे वैक्सीनेशन लगाने का काम जारी है। मेरा सभी जनता से अनुरोध है कि अपनी बारी आने पर अवश्य वैक्सीन लगवाये और अपने आस पास के लोगो को भी जागरुक करे और वैक्सीन लगवाने की बाद भी मास्क पहने, निरंनतर हाथ साफ करे, दो गज की दुरी बनाकर रहे तो हम सभी मिलकर कोरोना संक्रमण की चैन तोडने मे सफल हो जायेगे।

Post a Comment

0 Comments