Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

पटवारी से प्रताड़ित किसान के आत्मह्त्या मामले के बाद प्रशासनिक हड़कम्प,वसूलीबाज पटवारी को एसडीएम ने किया निलम्बित,आरोपित पटवारी को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस,धारा 306 के तहत हुआ किसान के आत्महत्या का जिम्मेदार पटवारी गिरफ्तार

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************


 बिलासपुर। जहाँ छत्तीसगढ़ सहित पूरे देश वासी विगत 1 वर्ष से कोरोना महामारी के कारण आर्थिक एवं मानसिक परेशानी से जूझ रहे हैं। वही लगातार छत्तीसगढ़ प्रदेश में पटवारी हो या राजस्व के वरिष्ठ अधिकारी लगातार वसूली एवं भूमाफियाओं को बढ़ावा देने में लगे हैं।

यही कारण है कि उक्त पटवारी के हौसले भी बुलंद थे जिसकारण किसान से 5 हजार नगद लेने के बाद भी उसकी पर्ची नही देने से प्रताड़ित किसान ने मजबूर होकर आत्महत्या जैसे कदम उठाया। इतने बड़े दुःखद घटना के बाद भी किसी भी राजनीतिक दल के विज्ञप्ति बाज नेताओं की प्रतिक्रिया सामने नही आई है। 
वहीं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने आरोपित पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल बड़ते कोरोना के कारण सुर्खियों में छत्तीसगढ़ में पटवारी के प्रताड़ना से परेशान किसान के आत्महत्या मामले से छत्तीसगढ़ फिर इन दिनों सुर्खियों में है।  बिलासपुर/तखतपुर के किसान छोटूराम के पास सुसाइड नोट मिला है, जिसमें उसने पटवारी द्वारा पैसा लेने के बावजूद पर्ची बनाकर नहीं देने, और समय पर जमीन की रजिस्ट्री नहीं होने पर आत्महत्या का जिक्र किया है, सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है, और मामले की जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार तखतपुर थाना अंतर्गत ग्राम राजा कापा निवासी छोटू राम कैवर्त पिता स्वर्गीय पंचराम कैवर्त ने जमीन बिक्री के लिए पर्ची बनाने के लिए पटवारी के पिछले 6 माह से चक्कर काट रहा था। आरोप है, कि पर्ची बनवाने पटवारी ने पांच हजार रुपये मांगे थे, मृतक ने पटवारी को पांच हजार रुपये भी दिए थे, लेकिन पटवारी ने पर्ची नहीं बनाई। मार्च क्लोजिंग के समय उसे रजिस्ट्री करवाना था, पर समय पर वह रजिस्ट्री नहीं करा पाया, और तंग आकर उसने आज सुबह फांसी लगाने का फैसला लिया। 

सुबह 5:00 बजे घर से निकल कर अपने बाड़ी में कृषक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। थोड़ी देर बाद जब उसकी पत्नी 5:00 बजे चाय लेकर आई, तो देखा, कि उसका पति गमछे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। उसने अपने सामान रखने वाले केरेट में एक सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें लिखा है, कि वह पटवारी से तंग आ गया था, और पांच हजार रुपये लेने के बावजूद उसके काम नहीं कर रहा था, जब वही साथी ने बताया कि वह छोटू के साथ पांच हजार रुपये देने पटवारी को गया था।
सुसाइड नोट में लिखा- बहन और मां का ख्याल रखना
मृतक किसान ने अपनी टूटी-फूटी भाषा में सुसाइड नोट लिखा है। जिसमें उसने लिखा है,पटवारी ने पर्ची नहीं दिया, इसी नाम से मैंने आत्महत्या किया, पांच हजार रुपये दिया है।
उसने पटवारी पर पैसे लेने के बावजूद पर्ची नहीं बनाने का आरोप लगाया है, और इसी बात से दुखी होकर छोटूराम ने आत्महत्या करने की बात लिखी है। उसने  अपने परिवार की चिंता करते हुए बेटे से अपनी मां और बहन का ख्याल रखने कहा है। 
अंत में ‘जय श्री राम’ लिखा है।
पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है, और मृतक के शव का पंचनामा कार्रवाई कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और मामले की जांच कर रही है।धारा 306 के तहत किसान की आत्महत्या के जिम्मेदार पटवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Post a Comment

0 Comments