Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

लॉक डाउन में अवैध शराब विक्रेताओं पर सिरगिट्टी पुलिस की बड़ी कार्यवाही,कच्ची देसी शराब बिक्री करने के प्रयास में दो आरोपी गिरफ्तार,2 प्रकरणों में दो आरोपियों से 9.2 लीटर तथा 3.5 लीटर कच्ची शराब जप्त

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



 बिलासपुर। बिलासपुर जिले में लॉकडाउन लगे होने के कारण शराब की दुकानें बंद  होने से अवैध शराब बिक्री किए जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त थानों को निर्देशित किया गया था कि अवैध शराब की बिक्री अथवा परिवहन पर कार्यवाही करें ।आपदा की इस घड़ी में कुछ अपराधी तत्वों के द्वारा क्षेत्र में शराब दुकान बंद होने से कच्ची शराब बनाकर क्षेत्र में खपाने का प्रयास किया जा रहा था इस दौरान सिरगिट्टी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिरगिट्टी क्षेत्र में अवैध शराब पॉलिथीन की झिल्ली में भरकर बेचने के लिए दो व्यक्ति ला रहे हैं।
 
सूचना को वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई व बिलासपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली  निमेष बरैया से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर थाने स्तर पर दो टीमो का गठन किया गया दोनों टीमो के द्वारा  रेड कार्यवाही  कर दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया जिसमें एक व्यक्ति चंद्र प्रकाश साहू पिता रामायण साहू उम्र 30 वर्ष निवासी नयापारा सिरगिट्टी के कब्जे से 09 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई तथा दूसरे व्यक्ति अमर सिंह पिता गोविंद सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी नयापारा सिरगिट्टी से 3.5 लीटर अवैध कच्ची शराब जप्त हुई। प्रकरण में आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है क्षेत्र में अवैध रूप से कच्ची शराब अथवा अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री या परिवहन होने पर  सिरगिट्टी पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।
       उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिट्टी फैजुल शाह तथा सहायक उपनिरीक्षक सीता साहू प्रधान आरक्षक सोभनाथ यादव आरक्षक सैयद साजिद अनूप किंडो व  मनीष सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Post a Comment

0 Comments