बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। सरकण्डा व आस पास के इलाकों में शराब दुकानों से लोगो के मोबाईल चोरी करने की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ने में सरकण्डा पुलिस को सफलता मिली है।
मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी रोहित कुमार ने दिनाँक 23 फरवरी 2021 को थाना सरकण्डा में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की वह 23 फरवरी 2021 को रात्रि करीब साढ़े आठ बजे शनिचरी शराब दुकान में शराब खरीदने गया था।
इसी दौरान किसी अज्ञात आरोपी द्वारा प्रार्थी की जेब मे रखे सैमसंग कंपनी के मोबाईल जिसकी कीमत 40 हजार रुपये लगभग को चोरी कर लिया गया है। प्रार्थी रोहित की रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान शराब दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज लिया गया जिनमे अज्ञात आरोपी को प्रार्थी की जेब से मोबाईल चोरी करते देखा गया पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात आरोपी की तलाश की गई जिस पर पुलिस को सत्यम नायडू का होना संदेह जाहिर किया गया ।जिसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर अधिकारियों से अज्ञात आरोपी का पता तलाश कर धरपकड़ करने के निर्देश प्राप्त होने पर सरकण्डा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के निर्देशन में तत्काल टीम गठित कर संदेही सत्यम नायडू निवासी काठाकोनी थाना सकरी को पकड़ कर पूछताछ की गई पुलिस टीम द्वारा आरोपी से पूछताछ में आरोपी के द्वारा शनिचरी शराब दुकान से प्रार्थी का मोबाईल चोरी करने के अपराध को स्वीकार किया गया सरकण्डा पुलिस की टीम द्वारा आरोपी से और करीबी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह अपने अन्य साथी उपेंद्र वस्त्रकार ,मंथन बघेल,संजीव जांगड़े के साथ मिलकर घुम घूम कर अलग अलग शराब दुकानों में भीड़भाड़ का फायदा उठा कर लोगो की जेबो से मोबाईल चोरी की घटना को अंजाम देते है।जिस पर पुलिस टीम द्वारा अलग अलग स्थानों से घेराबंदी कर सभी आरोपियों को पकड़ा गया तथा अभी आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर सभी ने आपस मे मिलकर मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया आरोपियों से प्रकरण में चोरी गए मोबाईल के साथ कुल 23 नग मोबाईल जिसकी कीमत 3 लाख 20 हजार रुपये लगभग जप्त किया गया है।जिसमे 1 नग मोबाईल को प्रकरण में जप्त कर बाकी शेष 22 नाग मोबाईल आरोपियों से धारा 41 (1-4)379 भादवि के तहत जप्त किया गया।
गिरफ्तार किए गए आरोपी-
1 सत्यम नायडू पिता आकाश नायडू उम्र 24 वर्ष निवासी काठाकोनी थाना सकरी।
2 उपेंद्र वस्त्रकार पिता राम लाल वस्त्रकार उम्र 21 वर्ष निवासी खजूरी नवागांव थाना सकरी।
3 मंथन बघेल पिता प्रमोद बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी जरहागांव मुंगेली।
4 संजीव जांगड़े पिता राधेश्याम जांगड़े उम्र 20 वर्ष निवासी काठाकोनी थाना सकरी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
0 Comments