बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।जिला पुलिस विभाग द्वारा बढ़ते चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने की मुहिम जारी है जिस मुहिम को सफल बनाने में सरकण्डा पुलिस आज को आज कामयाबी प्राप्त हुई है।
दअरसल मामला सरकण्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत अशोक नगर चौक से हाइवा की 2 बैटरी,बंगालीपारा के बंद मकान से टुल्लू पम्प,बर्तन आदि समानो के चोरी की वारदात को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया था।जिसकी शिकायत पर सरकण्डा पुलिस को प्राप्त होते ही इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल को दी गई।
बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा चोरी की वारदात पर अंकुश लगाने के लिए मुहिम चलाई जा रही है। जिसके फलस्वरूप सरकण्डा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता द्वारा उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की खोजबीन के लिए टीम तैयार करके पतासाजी करवाया गया।जिस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि हरसिंगार कॉलोनी अटल आवास सरकण्डा में रहने वाला गणेश यादव चोरी का समान बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है। उपरोक्त सूचना मिलते ही गठित टीम द्वारा गणेश को गिरफ्तार करके पूछताछ किया गया शुरुआत में गणेश पुलिस को ग़ुमराह करता रहा किंतु बारीकी से पूछताछ करने पर अपने साथी राजकुमार टण्डन और धनेश्वर ध्रुव के साथ उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना कबुला गया।चोरी की वारदात में शामिल अन्य लोगो की तलाश के लिए पुलिस टीम द्वारा उनके ठिकानों ओर दबिश दी गई जिस कार्यवाही में अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।
चोरी के इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी की बैटरी,टुल्लू पम्प, जेक कुल कीमत लगभग 1 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।
0 Comments