बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।मुंगेली जिला अस्पताल के रिक्त पदों में वर्ष 2018 अंतर्गत भर्ती प्रक्रिया पूरा किया गया।जिस दौरान कई कर्मचारियों को फर्जी तरीके से भर्ती करने का मामला प्रकाश में आ चुका है।जिस फर्जीवाड़े का अब धीरे-धीरे भंडाफोड़ होने लगा है।
मानो तो नियुक्ति को लेकर फर्जीवाड़े की शिक़ायत अब कार्यवाही की अंतिम चरण में है किंतु आपको बता दे कि मुंगेली जिला अस्पताल में पदस्थ अस्पताल सलाहकार के खिलाफ फर्जी नियुक्ति की शिक़ायत संभागायुक्त से किया गया है।जिस शिकायत पर अब जांच कार्यवाही का आदेश दिया गया है।
मुंगेली जिला अस्पताल में सुरभी केशरवानी अस्पताल सलाहकार के पद पर पदस्थ है जिनको फर्जी आधार पर नियुक्ति करना बताया गया है।अधिवक्ता महेश गहलोत द्वारा इस मामले की शिकायत संभागायुक्त डॉ संजय अलंग से की गयी है।जिस शिकायत की गंभीरता को देखकर संभागायुक्त डॉ अलंग ने जाँच के आदेश दिए है।
मुंगेली जिला अस्पताल में अस्पताल सलाहकार के पद पर सुरभी केशरवानी को फर्जी आधार से नियुक्ति करने की जानकारी के बाद अधिवक्ता महेश गहलोत ने इसकी शिकायत नवंबर वर्ष 2020 में संभागायुक्त से की है।जिस शिकायत की गंभीरता को देखकर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग ने मुंगेली जिला कलेक्टर को जाँच के आदेश दिए थे। जिस मामले में मुंगेली डिप्टी कलेक्टर द्वारा संबंधित विभाग के मुख्य अधिकारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नियमानुसार कार्यवाही के आदेश दिए है।
फ़िलहाल उक्त शिकायत पर जाँच कार्यवाही अधूरा है जिसके कारण इस फर्जीवाड़े का राजफ़ास नही हो सका है अब अगामी समय मे कार्यवाही पूरा होने के बाद ही सच्चाई का पता चल पाएगा कि संबंधित विभाग द्वारा इतना बड़ा गलती कैसे और क्यों किया गया है।
ज्ञात हो कि जिला अस्पताल मुंगेली में स्वीपर भर्ती को लेकर तत्कालीन CHMO जो कि अब सेवानिवृत्त हो चुके है उनके खिलाफ कार्यवाही की गाज है जिस बीच अस्पताल सलाहकार की भर्ती में फर्जीवाड़े के शिकायत की जांच का ज़िम्मा एक बार फिर जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एमडी तेंदवे के हाथ है।
0 Comments