Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ज़ोन अध्यक्ष और ज़ोन कमिश्नर ने किया दोपहिया वाहन से आकस्मिक निरीक्षण

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************


रायपुर।रायपुर नगर पालिक निगम जोन क्रमांक 2 के अध्यक्ष हरदीप सिंह बंटी होरा और निगम कमिश्नर विनय मिश्रा ने ज़ोन के अंतर्गत आने वाले शहीद हेमू कालाणी वार्ड में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण दुपहिया वाहन से स्थल पर पहुंच कर किया और उपस्थित ठेकेदार को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

निर्माणाधीन स्थल पर आकस्मिक निरीक्षण हेतु दुपहिया से पहूंचे अध्यक्ष और ज़ोन कमिश्नर को देख ठेकेदार तो आश्चर्य चकित हुये पर आस पास उपस्थित जनता ने ऐसे कार्य की प्रशंसा की।

आज ही वार्ड शहीद हेमू कालाणी  के अंर्तगत पंचायत भवन भाटा पारा में "तत्काल समस्या समाधान वाहन" लेकर पहुंचे पार्षद बंटी होरा ने वहां के नागरिकों के द्वारा बताई गयी बिजली की समस्या का तत्काल निराकरण किया और वार्ड में प्रथम बार निकले " तत्काल समस्या समाधान वाहन " में प्राप्त हुये 28 आवेदनों का नया राशन कार्ड बना वितरित किया ।

लगातार 'तत्काल समस्या समाधान वाहन "को अपने बीच पाकर जनता उत्साहित नज़र आ रही है । और जब समस्या तत्काल निराकरण होता है तो ऐसे अभियान की प्रशंसा करते दिखती है।

Post a Comment

0 Comments