बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
रायपुर। छत्तीसगढ़ डीजीपी डीएम अवस्थी ने अवैध शराब बिक्री व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु सख्त आदेश दिया है।
जिस पर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से शराब भंडार ,परिवहन, व तस्करी पर नियंत्रण न कर पाने पर थाना प्रभारी राजेंद्र नगर निरीक्षक विशाल कुजूर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वही नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती रायपुर मनोज धुव्र व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) रायपुर लखन पटले को कारण बताओ का नोटिस जारी किया गया है।
आप को बता दे की रायपुर आबकारी विभाग की टीम ने हरियाणा से लाई गई शराब पकड़ी थी।जो शराब डूमरतराई सब्जी मंडी के पास बोलेरो क्रमांक सीजी 04 जेसी 9164 में पकड़ी गई थी।जिसमे की 10 पेटी रॉयल स्टेग ,8 पेटी रॉयल चेलेंज,4 पेटी नंबर वन की शराब जप्त की गई थी। यह सभी शराब की बोतलें हरियाणा में बनी हुई थी।इसके अलावा गोगांव के एक गोदाम से 77 पेटी शराब भी जप्त की गई थी।जप्त शराब की कीमत लगभग 11 लाख रुपये से ज्यादा बताई गई है।
0 Comments