बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। करबला में आज सुबह चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया गया,मिली जानकारी के मुताबिक आपसी विवाद में युवक पर उसी के मोहल्ले के दो युवकों ने चाकू से हमला कर दिया, हमले में घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक करबला में रहने वाले रमन खटीक पर आज सुबह दो युवकों ने चाकू से वार कर घायल कर दिया है।घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक के परिजनों ने बताया, कि मोहल्ले में ही रहने वाले शुभम और सुरज ने इस चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया है। हालांकि अब तक चाकू क्यों और किसलिए मारा गया है, इसकी जानकारी पता नही चल सकी है। लेकिन जैसा बताया जा रहा है उस हिसाब से दोनों के बीच आपस मे कुछ बात हुई और उसके बाद बातचीत होते होते मामला चाकूबाजी में बदल गया। फिलहाल सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0 Comments