बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।पुलिस विभाग में तबादला के दौरान जुआ,सट्टा,नशे के अवैध कारोबार पर जिस तरह से कार्यवाही का अंदेशा लगाया जा रहा था अब वह गलत साबित नजर होता दिख रहा है। क्योंकि बिलासपुर रेंज आईजी रतन लाल डांगी के पदभार ग्रहण के बाद भी सूत्रों की माने तो बिरकोना जलसों में खुल्लेआम योगी नामक युवक जुआ-फड़ का संचालन कर रहा है। पूर्व में इस युवक के जुआ-फड़ पर पुलिस की कार्यवाही हो चुकी है। जिसके बाद भी यह ग्रामीणों को जुआ-फड़ के दल-दल में ढकेल कर कमाई करने में लगा है। और इधर पुलिस है कि इस अपराध पर पर्दा डालने में लगी है।जब कि इस जुआ फड़ की जानकारी कोनी पुलिस को है उसके बाद भी पुलिस अंजान बन बैठी है।
ग्राम बिरकोना से जलसों नहर की सड़कों से लगे खेतो में इन दिनों खुल्लेआम तंबू लगाकर जुआ खिलाया जा रहा है सूत्रों की माने तो जुआड़ियों को बाकायदा यहा सूद में 10% प्रतिदिन के हिसाब से पैसा भी उधार में दिया जाता है। आपको बता दे जलसों और बिरकोना में पहले भी जुआ-फड़ का संचालन होता रहा है लेकिन पुलिस विभाग हमेशा की तरह इस बार भी इस जुआ-फड़ तक पहुच पाने में नाकाम है। वही सूत्रों की माने तो बिरकोना से जलसों जाने के लिए नहर पर सड़क बना हुआ है जिस सड़क से लगे खेतो में इन दिनों एक ही जगह पर तंबू लगाकर जुआ खिलाया जा रहा है जहा कई शहरों के जुआड़ियों का जमावड़ा लग रहा है पूर्व बिलासपुर रेंज आईजी दीपांशु काबरा के स्थान्तरण के बाद वर्तमान आईजी रतन लाल डांगी ने जिस तरह से पदभार ग्रहण के वक्त अवैध कारोबारियों के सम्बंध में जानकारी के साथ कार्यवाही की बात कही थी वह अब फीकी नजर आ रहा है क्योंकि जिस प्रकार बिरकोना-जलसों नहर सड़क से लगे खेतो में धड़ल्ले से जुआ फड़ का संचालन हो रहा है।अब आगामी समय मे और कितने वक्त के बाद जुआ,सट्टा व नशे के अवैध कारोबार पर प्रतिबंध लग पाता है। इसका निर्णय तो पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियो को करना है।
*यहा सजती है जुआ के बड़े फड़ो की महफ़िल*
पचपेड़ी जोधरा नदी किनारे,गतौरा कर्रा खार, कोनी बिरकोना खार,सीपत सोठी के जंगल,निरतु के जंगल में,सेक्टर डी यदुनंदन नगर,सकरी, हाफा,लाखासार,अमेरी का खार,सैदा बाईपास,और बिलासपुर का सबसे बड़ा फड़ चकरभाठा ब्रिज के पास कमरे में लंबे समय से जुआ खिलाया जा रहा है।
0 Comments