बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।सिविल लाइन थाना क्षेत्र निवासी कक्षा 12 की छात्रा के साथ लगातार 1 साल तक शारिरिक शोषण करने वाले आरोपी को आखिरकार सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
मामला दरअसल यह है कि कक्षा 12 में पढ़ने वाली नाबालिक लड़की के साथ जान-पहचान बनाकर एसबीआर कंपाउंड में रहने वाला 21 वर्ष का शिवशंकर लगातार शारिरिक शोषण करता रहा जिसके बाद उक्त घटना की शिकायत सिविल लाइन पुलिस थाने में की गई।सिविल लाइन पुलिस प्रार्थिया की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 (2)(N) एवं पास्को एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध करके मामले की विवेचना कर रही थी जिस दौरान आरोपी युवक फरार था
आरोपी युवक अलग-अलग जिलो में सिम बदल-बदलकर नंबर चला रहा था जिसके कारण पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम साबित हो रही थी किंतु बिलासपुर पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले की गंभीरता को समझकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन और थाना प्रभारी सिविल लाइन शानिप रात्रे द्वारा आरोपी की खोजबीन के लिए मुखबिर लगाया गया जिसके पश्चात आरोपी का चालू नंबर पुलिस को प्राप्त हुआ।सायबर सेल की मदद से आरोपी के मोबाइल नबंर का लोकेशन निकाला गया जो कि सर्वमंगला कॉम्प्लेक्स एम.पी नगर निहारिका कोरबा के आसपास का होना बताया गया। जिसके बाद उच्चाधिकारियों द्वारा एसआई ईशा ओगरे एवं उप निरी मनोज पटेल को उक्त आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए रवाना किया गया।उक्त पुलिस टीम द्वारा सफलतापूर्वक आरोपी युवक शिवशंकर को भागने से पहले दबोच लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी से उक्त घटना के सिलसिले में पूछताछ की गई जिसके पश्च्यात आरोपी युवक ने अपना अपराध को कबूल किया
उक्त कार्यवाही में सिविल लाइन थाना प्रभारी शनिप रात्रे,उप निरी ईशा,मनोज पटेल,आर. जितेंद्र ठाकुर,महिला आर. राखी यादव की अहम भूमिका रही।
0 Comments