Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

उड़ीसा से गांजा लाकर बेचने के फिराक में घूम रहे युवक को सरकण्डा पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी युवक से 11 किलो ग्राम गांजा किया गया जप्त

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************



बिलासपुर।छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर जैसे-जैसे महानगर का रूप लेती जा रही  है। वैसे-वैसे यहां पर नशे का कारोबार भी पैर फैलता जा रहा है।पिछले कुछ सालों में नशा का कारोबार बिलासपुर पुलिस का सबसे बड़ा सिरदर्द बन कर उभरा रहा है।

 
अधिकतर आपराधिक घटनाएं नशे में होने के वजह से की जाती है।नशे के कारोबारियों के खिलाफ पुलिस के उच्चअधिकारियों ने विभिन्न थाना प्रभारियों को कार्यवाही करने निर्देशित किया है। इसी क्रम में थाने के स्टाफ मामलों पर ध्यान देते हुए निगरानी रखे हुए है। और ऐसे ही एक मामले में गांजा तस्कर को पकड़ने में सरकंडा पुलिस को सफलता मिली  है।चेकिंग के दौरान सरकण्डा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की सरकंडा के लोधीपारा में एक व्यक्ति बैग में भरकर गांजा बेचने की फिराक में घूम रहा हैं। इसके बाद पुलिस की पेरोलिंग पार्टी लोधीपारा सरकंडा मौके पर पहुंची,यहां गांजा लेकर घूम रहे सुमन साहू को पकड़ कर पूछताछ की गई और उसके बैग की तलाशी भी ली गई, तलाशी के दौरान युवक के बैग से 11 किलो गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत बाजार में  55 हजार रुपये बताई जा रही है। आरोपी ने यह भी बताया कि उड़ीसा से लाकर यहां गांजा सप्लाई करने का काम करता है।फिलहाल सरकंडा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गांजा को जप्त कर लिया है। आरोपी युवक को न्याययिक रिमांड में भेज गया है।

Post a Comment

0 Comments