बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल द्वारा अपराध पर अंकुश लगाने व आरोपियों के धरपकड़ करने के निर्देश दिये गए थे। इसी तारतम्य में सरकण्डा पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल में सीपत चौक के आसपास घूम कर मोटरसाइकिल बेचने ग्राहक तलाश कर रहे है।जिसकी सूचना तत्काल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक (सरकण्डा)निमिषा पांडेय को गई गई जिस पर संदिग्ध व्यक्तियो की पतासाजी करने निर्देश प्राप्त हुए जिस पर थाना प्रभारी सरकण्डा जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर मौके पर पहुची जो पुलिस को देखकर वहाँ खड़े संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगे जिन्हें दौड़ाकर पुलिस टीम ने पकड़ा पकड़े गए व्यक्तियों का नाम पता पूछने पर अपना नाम क्रमशः (1) दीपक श्रीवास,(2) सूरज उर्फ मार्टिन ठाकुर,(3) मदन राठौर,(4) ओम दुबे,(5) आशुतोष तिवारी बताया गया जिन से मौके पर ही आरोपी सूरज उर्फ मार्टिन ठाकुर के कब्जे से एक एक्टिवा स्कुटी सीजी 10 ए बी 2495 को जप्त किया गया जो सरकण्डा थाना में अपराध क्रमांक 68/2021 धारा 379 भादवि से संबन्धित होने से जप्त किया गया है।आरोपी मदन राठौर निवासी गतौरा के कब्जे से 01 नग बुलेट मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04 एल सी 1276 को जप्त किया गया है।
जो सरकण्डा थाना के अपराध क्रमांक 15/2021धारा 379 भादवि से संभंधित होने से जप्त किया गया है। इसी प्रकार अन्य आरोपियों से बारीकी से पूछताछ करने पर अलग अलग स्थानों से 04 नग मोटरसाइकिल व 03 नग मोबाईल फोन चोरी करना कबूल किया गया व मोटरसाइकिल व मोबाईल को अपने घर मे छुपाकर रखना बताए जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी दीपक श्रीवास निवासी संजय नगर चांटीडीह के निशानदेही पर उसके घर मे छुपाकर रखे एक नग हीरो ड्यूट स्कुटी क्रमांक सीजी 10 ए बी 7711 को जप्त किया गया। इसी तरह आरोपी आशुतोष तिवारी के घर से एक एक्टिवा,एक हीरो स्पेलेंडर मोटरसाइकिल व एक नग ओप्पो मोबाईल को जप्त किया गया है। तथा ओम दुबे के निशानदेही पर उसके घर से एक नग हौंडा साइन मोटरसाइकिल व 02 नग मोबाईल जप्त किया गया है।इस तरह सरकण्डा पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से कुल 06 नग मोटरसाइकिल व 03 नग मोबाईल जिसकी कीमत लगभग 4 लाख 50 हजार की संपत्ति जप्त की गई है।आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
0 Comments