बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। विगत दिन पूर्व पाश कॉलोनी में महिला को बंधक बनाकर कर मारपीट व लुटपाट करने वाले लुटेरों का सुराग तक नही लगा पाई है बिलासपुर पुलिस जिस से आमजनता का भरोसा पुलिस विभाग से उठता नजर आ रहा है। अभी हाल ही में पाश कॉलोनी मामला सुलझा नही की मंगला चौक के पास शिक्षक दंपति के साथ खुलेआम दिनदहाड़े लुटेरों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दे दिया गया यहाँ भी पुलिस हवा में हाथ पैर मार रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है।
एक साल तक शहर में पुलिसिंग सुस्त थी।नशेड़ी व अपराधी खूलेआम पुलिस विभाग को चुनौती देते आ रहे थे। वही शहर व आसपास लगातार हो रही लूट की घटनाओं ने पुलिस विभाग की नींद ही उड़ा दी है।वही शहर के बीचों बीच पाश कॉलोनी में हुई लूट ने पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के कान खड़े कर दिए है। अब विभाग के अधिकारी खुद ही लगातार जांच पॉइंट पर निगह जमाये रखे है।और जवानों को मौके पर पहुच दिशा निर्देश दे रहे है।जिस पर भी शक होता है उसे थाने लाकर अपने अंदाज में पूछताछ कर रहे है।वही इन सबके बीच अपराधी अब भी सक्रिय है और अपराध को अंजाम दिए जा रहे है। शहर के भीड़ भाड़ वाली जगहों पर वे अपना काम कर जाते है। पुलिस बस सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों को तलाशती रहती है।
0 Comments