बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। अवैध मदिरा निर्माण एवं धारण के विरुद्ध जारी लगातार कार्यवाही अभियान में आज दिनांक 04.12.20 को तखतपुर के ग्राम सोनबंधा में तीन व्यक्तियों के घरों में दबिश देकर आरोपियों से 500 लीटर महुआ हाथ भट्ठीसे बनी शराब एवं 25 हजार किलो ग्राम महुआ लहान जप्त कर कार्यवाही कि गई एवं तीन आरोपियो जिसमे (1)शैलेंद्र अनंत पिता शिव अनंत उम्र 19 वर्ष(2)परमेश्वर पिता नैनाराम अनंत उम्र 38 वर्ष (3) रेखा बाई पिता श्रीराम उम्र 35 वर्ष तीनो निवासी सोनबंधा पु.था. तखतपुर के विरुद्ध धारा 34(1)(क)(च), 34(2)59(क),का प्रकरण कायम किया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सहायक जिला आबकारी अधिकारी श्री लव कुमार चौबे,श्रीमति नीलिमा दीर्घस्कर,आबकारी उप निरीक्षक मुकेश पांडेय,आनंद वर्मा,धीरज कन्नौजीया,रमेश दुबे,कोमल सिदार ,जया मेहर प्रधान आरक्षक नेतराम बंजारे रामेश्वर पांडेय,सुरेश कौशिल,राजकुमार कुर्रे,कमलेश दुबे मनीशकर मिश्रा एवं हमराह स्टाफ का उत्कृष्ट योगदान रहा।
0 Comments