बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप के द्वारा धोखाधड़ी व चोरी के अपराध की रोकथाम करने व आरोपी को पकड़ने के संभंध में कार्यवाही करने के लिए लगातार निर्देशित किया जा रहा था। इस पर नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया व कोतवाली थाना प्रभारी मो. कलीम खान के द्वारा विशेष टीम गठित की गई है।
प्रार्थी परेश सचदेव पिता हसमुख राय सचदेव उम्र 45 वर्ष निवासी टिकरापारा बिलासपुर ने थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की उनका रमेश केमिकल इंडस्ट्री के नाम से दयालबंद में दुकान के संचालनकर्ता है।जिसमे अगरबत्ती बनाने का काम करते है जिस माल में कच्चे माल कपूर का इस्तेमाल किया जाता है जिसके संबंध में प्रार्थी के मोबाईल पर फोन आया की फोन करने वाला उक्त व्यक्ति अपने आप को डिवाइन टेम्पर प्राइवेट लिमिटेड इंदौर का प्रतिनिधि होना बताकर दिनाँक 18 जून 2020 को कपूर लेनदेन होने के संबंध में रेट तय हुआ उक्त व्यक्ति द्वारा अपना एसबीआई का एकाउंट नंबर प्रार्थी को दिया गया उक्त एकाउंट नबर पर प्रार्थी द्वारा दिनाँक 20 जून 2020 को अपने एचडीएफसी बैंक अकाउंट से आरोपी के अकाउंट में 1 लाख 86 हजार रुपये नेफ्ट के माध्यम से ट्रांसफर किया गया ।रकम ट्रांसफर करने के बाद आरोपी व्यक्ति के द्वारा कपूर सप्लाई नही की गई और न ही फोन रिसीव किया गया इस प्रकार अगरबत्ती में इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के रूप में कपूर के लेनदेन तक कर रकम प्राप्त कर माल पूर्ति नही करने पर धोखाधड़ी किया गया है।
जिस पर प्रार्थी द्वारा थाना सिटी कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई जिस पर थाना सिटी कोतवाली में अपराध क्रमांक 165/20 धारा 420 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान साइबर सेल बिलासपुर का सहयोग से टीम बनाकर दिल्ली जा कर कड़ी मेहनत कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की गई टीम को सफलता मिली और आरोपियों को टीम द्वारा दबोच लिया गया। जिसमें आरोपी (1) गुलशन सिंह (2)मोह. जस्सीम (3) समीर प्रताप ठाकुर को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से नगद रकम 1 लाख 50 हजार,04 नग मोबाईल,चेक बुक,व एटीएम कार्ड जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर लाया गया है।
0 Comments