बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक चकरभाठा थाना क्षेत्र में बैंकों के आसपास चोरी, नकबजनी की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप के दिशा निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी चकरभाठा सुखनंदन पटेल के दिशा निर्देश पर दिनाँक 12 दिसंबर 2020 को पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक अज्ञात व्यक्ति कार क्रमांक सीजी 10 ए एन 1081 में तलवार रखा हुआ है।
सूचना पर पेरोलिंग वाहन स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर चकरभाठा वासुमंगलम के पास कार को रुकवा कर कार की तलाशी लेने पर कार से तलवार जप्त की गई।पुलिस द्वारा उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम पवन दीक्षित निवासी चकरभाठा कैम्प का होना बताया। चेकिंग के दौरान वाहन से तलवार बरामद होने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
0 Comments