न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
*********************
बिलासपुर । मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी दुष्यंत सिंह निवासी राजकिशोर नगर थाना सरकण्डा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 01 नवंबर 2020 को तोरवा गुरुनानक चौक के पास मेडिकल स्टोर दवाई लेने रात में गया था वापस घर आकर करीब 10 बजे खाना खाने के बाद दरवाजा बंद कर सो गया दूसरे दिन सुबह 08 बजे करीब सोकर उठा तो कमरे में रखा लेपटॉप व 02 नग मोबाईल को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले गया था ।
जिस पर प्रार्थी द्वारा थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई। सरकण्डा थाना द्वारा प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 1014/2020 धारा 457,380,34 भादवि दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया। अपराध पंजीबद्ध होने के तत्काल बाद बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप,नगर पुलिस अधीक्षक सरकण्डा निमिषा पांडेय को दी गई अधिकारियों द्वारा आरोपी की धरपकड़ के दिशा निर्देश प्राप्त हुए जिसे गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सरकण्डा जय प्रकाश गुप्ता के द्वारा टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई ।इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि तोरवा मुक्तिधाम के पास रहने वाला छबिलाल व दीपक ध्रुव नया मोबाईल रखे है जो कि मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है। सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर तोरवा निवासी छबि लाल विश्वकर्मा पिता मनहरण विश्वकर्मा उम्र 32 वर्ष निवासी देवरीखुर्द अटल आवास तोरवा (2) दीपक ध्रुव पिता अशोक ध्रुव उम्र 30 वर्ष निवासी रेल्वे मुक्तिधाम तोरवा को संदेह के आधार पर पकड़ बारिकी से पूछताछ की गई तो आरोपियो द्वारा पैसे की कमी के कारण राजकिशोर नगर में एक घर से डेल कंपनी का लैपटॉप व सैमसंग गलेक्सि का मोबाईल ,वीवो कंपनी का मोबाईल फोन चोरी करने की बात कबूल की गई। आरोपियों के कब्जे से डेल कंपनी का लैपटॉप कीमत 36 हजार रुपए व 02 नग मोबाईल फोन कीमत 21 हजार रुपए जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
0 Comments