बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक घटना दिनांक 26 अक्टूबर 2020 को प्रार्थिया ने थाना सरकण्डा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की पांच साल पहले वर्ष 2015 में पीड़िता की पहचान आरोपी आकाश साहू निवासी चिंगराजपारा से फेसबुक के माध्यम से जान पहचान हुई थी।
आरोपी द्वारा लगातार पीड़िता से नजदीकियां बढ़ाकर अपने भरोसे में लिया गया व पीड़िता से शादी का झांसा देकर वर्ष 2015 से लगातार शारारिक संबंध बनाता रहा पर जब पीड़िता ने आरोपी से शादी करने का दवाब बनाया तो आरोपी मुकर गया ।जिस पर पीड़िता ने थाना सरकण्डा आकर आरोपी आकाश साहू के विरूद्ध अपराध दर्ज कराया जिसकी रिपोर्ट पर थाना सरकण्डा ने अपराध क्रमांक 990/2020 धारा 376 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया।अपराध दर्ज होने के बाद से आरोपी लगातार फरार चल रहा था। जिसकी तलाश पुलिस द्वारा लगातार की जा रही थी।इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी भिलाई के पास गांव में छुपा हुआ है।जिसकी सूचना बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक (सरकण्डा) निमिषा पांडेय को दी गई जिस पर आरोपी की धरपकड़ के निर्देश प्राप्त हुए जिस पर आदेश का पालन करते हुए सरकण्डा थाना प्रभारी जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपी की धरपकड़ हेतु लगाया गया था। टीम के द्वारा भिलाई के पास स्थित ग्राम उतई में दबिश दिया गया जहाँ आरोपी पुलिस टीम को देखकर भागने की फिराक में था।जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया।आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा अपना अपराध करना कबूल किया गया।आरोपी आकाश साहू पिता स्व. भरतलाल साहू उम्र 24 वर्ष निवासी चिंगराज पारा दुर्गा मंदिर के पास को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमांड पर भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सउनि हेमंत सिंह, प्र.आर. नरेंद्र डिक्सेना,आर. बलबीर सिंह, प्रमोद सिंह, राकेश यादव,लगन खांडेकर का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
0 Comments