बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 17 नवंबर 2020 को प्रार्थिया आरती मधु कुजूर पिता करलूस कुजूर उमर 35 वर्ष निवासी क्वाटर न.एन सी 14 सीएसईबी कॉलोनी विधुत नगर तिफरा जो कि सीएसईबी में कार्यपालन अभियंता के पद पर पदस्त है उन्होंने थाना सिरगिट्टी में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की दिनांक 14 नवंबर 2020 से 17 नवंबर 2020 के बीच दिवाली त्यौहार के कारण वह कांसाबेल गई हुई थी ।इसी बीच अज्ञात चोरों द्वारा उनके घर मे घुस कर चांदी के सिक्के ,पायल,ब्रेसलेट,सिल्क की साड़ी, दो नग घड़ी, कीमती जैकेट, सजावट का सामान , जमीन व बैक संबंधित जरूरी कागजात जिसकी कीमत लगभग 5 लाख रुपये होगी उसे अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है।
जिसकी रिपोर्ट होने पर मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप, नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के दिशा निर्देश में तत्काल टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की तलाश हेतु लगाया गया।इसी दौरान थाना क्षेत्र के पूर्व में चोरी के चार आरोपीयो को पकड़ लगातार पूछताछ किया गया,जिसमे से एक आदतन चोर द्वारा भानु पाटकर नामक व्यक्ति पर संदेह व्यक्त किया गया जिस पर टीम द्वारा भानु पाटकर के मकान पे दबिश दी गई पर उसके घर मे ताला लगा मिला जिस पर पुलिस टीम द्वारा उसके घर के बाहर तैनात हो कर उसका इंतजार किया गया करीब सुबह 4:00 बजे के लगभग आरोपी अपने घर आया तब पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी भानु को दबोच लिया गया ।आरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी ने चोरी करने का अपराध काबुल कर लिया ।आरोपी भानु पाटकर पिता स्व. मोहित पाटकर उम्र 19 वर्ष निवासी सूर्यवंशी मोहल्ला तिफरा की निशानदेही पर उसके मकान से चोरी गए समान में से कीमती जैकेट,तीन नग लेडिस स्वेटर, एक नग टेबलेट, चार नग मोबाईल,दो नग महँगी चटाई, मोती की माला,घड़ी बॉक्स ,ज्वैलरी बॉक्स,रीड पुस्तिका,बैंक पासबुक जैसे महत्वपूर्ण कागजात जिसकी कीमत लगभग 3 लाख 50 हजार रुपये को बरामद किया गया है।आरोपी से चोरी गए अन्य सामानों के बारे में पूछताछ जारी है।
0 Comments