Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

ऑपरेशन टीम "साइबर 2020" को मिली महत्वपूर्ण सफलता, बिलासपुर पुलिस ने साइबर फ्राड करने वाले तीन आरोपियों को दूसरे राज्य से किया गिरफ्तार, आरोपियों से नगदी रकम,वाहन, ए टी एम,बैंक खाते व 4 नग मोबाईल किया गया जप्त

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************


बिलासपुर।बिलासपुर पुलिस की ऑपरेशन टीम सायबर 20-20 को महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है।इसमे साइबर फ्रॉड के 3 आरोपियों को दूसरे राज्यों से बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है।

इनके पास से नगदी रकम,गाड़ी,एटीएम,बैंक खाता व मोबाइल फोन जप्त किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी ने 29 अक्टूबर 2019 को सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी थी की प्रार्थी के नम्बर पर अज्ञात मोबाइल नम्बर से फोन आया और खुद को बजाज फाइनेंसर का कर्मचारी बताकर बजाज कार्ड के सम्बंध में जानकारी बताकर झांसे में ले लिया।
जिसमे आरोपियों ने एनी डेस्क नाम का एप डाऊनलोड करवा कर प्रार्थी के बैंक से 5 किस्तों में 1लाख 20हजार रुपये निकालकर ऑनलाइन ठगी कर लिया।इस मामले में अधिकारियों ने संयुक्त टीम का गठन किया।जिसमें साइबर सेल के अधिकारी भी शामिल थे।टीम ने रेकी कर साइबर 20-20 ऑपरेशन को अंजाम दिया।इसमे पुलिस ने झारखंड जामतारा और देवघर में संयुक्त ऑपरेशन किया।इसमे कामाटाडा थाना जिला जामतारा झारखंड निवासी जितेंद्र मंडल,और सिरसा थाना पाथरोल जिला देवधर निवासी मिथुन कुमार और राजेश रंजन ठेगाली को हिरासत में लिया।ये तीनो आरोपी खुद को बैंक अधिकारी बताकर लोगों के खाते से पैसे निकाल लेते थे।आरोपियों के पास से नगद 32 हजार रुपये एक स्कूटी,मोबाइल,एटीएम,बैंक खाता समेत अन्य बरामद हुआ है। उक्त कार्यवाही में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही उप निरी प्रभाकर तिवारी उप निरी मनोज नायक उप निरी मोहन भारद्वाज उप निरी . धर्मेन्द्र वैष्णव सउनि शैलेन्द्र सिह प्र.आर . शोभित आर . दीपक उपाध्याय आर. तरूण केशरवानी  गोविंद शर्मा , आशीष राठौर , दीपक यादव , एस एल वर्मा अश्वनी पटेल एवं झारखंड जोधन साहू पुलिस के विशेष सहयोग से सफलता मिली। 

बिलासपुर पुलिस के द्वारा कुछ माह पूर्व ही साईबर अपराध के जानकारी के अभाव में एवं विभिन्न सोशल साईटस एवं ईवालेट दुरूपयोग से होने वाले अपराधो पर नियंत्रण को लेकर साईबर जागरूकता अभियान साईबर मितान चलाया गया था।बिलासपुर पुलिस सभी से अपील करती है कि फोन पर आये किसी भी कॉल पर अपने ए टी एम एवं बैंक संबंधित डिटेल शेयर न करे,,साथ ही अपना ओ टी पी किसी से शेयर न करे ।इसके अलावा कोई भी लिंक क्यू आर कोड आने पर प्रतिकिया न दे,वहिं बेवजह कोई भी अवांछित एप डाउन लोड न करे।उसके बाद भी लोग ऑन लाईन ठगी के शिकार हो रहे है।

Post a Comment

0 Comments