बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप ,नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन आर. एन. यादव व साइबर सेल प्रभारी कलीम खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी के नेतृत्व में सिविल लाइन स्टाफ के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
थाना सिविल लाइन को मुखबिर से सूचना मिली कि बृहस्पति बाजार में मिशन स्कूल के सामने अब्दुल इकबाल पिता अब्दुल जब्बार उम्र 41वर्ष आईपीएल क्रिकेट में चल रहे सनराइजर्स हैदराबाद व किंग्स इलेवन पंजाब के मध्य चल रहे क्रिकेट मैच में हार जीत का दांव लगा रहा था । जिसे सिविल लाइन व साइबर टीम ने धरदबोचा व आरोपी के खिलाफ 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
आरोपी से एक नग टीवी सेटअप बॉक्स, नगद 29 सौ रुपये, दो नग मोबाइल, व लाखो की सट्टा पट्टी जप्त की गई ।
सम्पूर्ण कार्यवाही में सिविल लाइन व साइबर सेल की अहम भूमिका रही।
0 Comments