न्यूज हाइवे 24 की रिपोर्ट।
*********************
बिलासपुर। मिली जानकारी के मुताबिक घटना दिनांक 27 अक्टूबर 2020 को प्रार्थिया ने थाना सरकण्डा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई की अकता दर्जी वाला घर के सामने आकर गाली गलौज कर रहा था । जिस पर प्रार्थिया का लड़का हसनैन अली घर से बाहर निकल कर गाली गलौच करने से मना किया जिस पर अकता दर्जी वाले सिया अली व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर मारपीट करने लगे लड़ाई झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोस के जुबैर अली बाहर निकलकर झगड़ा शांत कराने बीच बचाव करने लगा तभी अचानक सिया अली ने चाकू से जुबैर के पेट मे चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिया । जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध थाना सरकण्डा में अपराध क्रमांक 994/2020 धारा 294,323,307,506,34 भादवि पंजीवद्ध कर विवेचना में लिया गया।घटना की सूचना तत्काल बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप (शहर) ,नगर पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय को दी गई जिस पर अपराधियों की धरपकड़ करने का निर्देश प्राप्त हुआ। जिस पर अमल करते हुए थाना प्रभारी सरकण्डा जय प्रकाश गुप्ता के द्वारा टीम गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सिया अली जबड़ापारा में छिपा है। सूचना प्राप्त होने पर तकाल टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया ।आरोपी सिया अली पिता कासिम अली उम्र 18 वर्ष निवासी ईरानी मोहल्ला चाटीडीह को गिरफ्तार किया गया है।
0 Comments