Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही, मध्यप्रदेश की अंग्रेजी शराब को शहर में खपाने वाले दो आरोपी आबकारी विभाग की गिरफ्त में

बिलासपुर से नीरज शुक्ल की रिपोर्ट।
*****************************


बिलासपुर।आबकारी विभाग को आज मध्यप्रदेश की शराब परिवहन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है।आबकारी की टीम ने आरोपियों के पास से 95 पाव गोवा शराब ज़ब्त किया है।

जानकारी मुताबिक आबकारी विभाग को सूचना मिला कि मध्यप्रदेश से सेल गोवा की 95 पाव शराब दो लोगो के द्वारा एक्टिवा में परिवहन किया जा रहा है। सूचना उपरांत आबकारी उपायुक्त नीतू नावतानी के निर्देश पर टीम गठित करके सूचनानुसार मन्नू चौक पर घेराबंदी करके एक्टिवा में सवार दो लोगो से पूछताछ की गई, पूछताछ के दौरान आबकारी की टीम को संदेहास्पद जवाब मिलने पर उक्त वाहन के डिक्की की तलाशी ली गई,जिसके फलस्वरूप आबकारी विभाग की टीम को एक्टिवा की डिक्की से 95 पाव गोवा शराब बरामद हुई।
आबकारी विभाग ने वाहन और मध्यप्रदेश के 95 पाव गोवा शराब को जब्त करके आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2),36,59(क) के तहत कार्यवाही की है।

गिरफ्तार किए गए आरोपी में (1) मनीष यादव पिता प्यारे लाल यादव उम्र 22 वर्ष निवासी जगमल चौक टिकरापारा (2) विनय निर्मलकर पिता मीता राम निर्मलकर निवासी सोन लोहसी थाना मस्तूरी को गिरफ्तार किया गया ।

वही इस कार्यवाही मुकेश पाण्डेय आबकारी उप निरीक्षक,अभिनव रायजादा परीवीक्षाधींन आबकारी उप निरीक्षक,नेतराम बंजारे प्रधान आरक्षक,अनवर मेमन आरक्षक,देवदत जायसवाल, गणेश चेलकर आरक्षक ,रामेश्वर पांडेय,मनीशंकर मिश्रा की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments