बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर। चकरभाठा थाना क्षेत्र के आसपास गांवो में अवैध रूप से प्रतिबंधित कफ सिरफ बिक्री की शिकायत थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल को मिल रही थी। जिस पर रोकथाम व कारवाही करने हेतु बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप के दिशा निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा सुनील डेविड के मार्गदर्शन पर मुखबिर तैनात किया गया था।
थाना प्रभारी चकरभाठा को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम छतोंना तेलिया तालाब के पास एक व्यक्ति अवैध रूप से प्रतिबंदित रैनकफ सिरफ की बिक्री कर रहा है।
सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने टीम तैयार कर रेड कार्यवाही करने के लिए रवाना किया गया ।टीम द्वारा घेराबंदी कर आरोपी रवि उर्फ सौरभ थवाईत पिता स्व. चंद्रिका प्रसाद थवाईत उम्र 25 वर्ष निवासी इंदुइमेजिका छतोंना के कब्जे से 23 नग प्रतिबंधित मनो उतेजित कोडिंयुक्त रैनकफ सिरफ ,2 नग मोबाइल व बिक्री रकम 10 हजार रुपये नगद जप्त किया गया ।
आरोपी से पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि आरोपी ने कफ सिर्फ को ग्राम दगोरी निवासी भीम कौशिक से लेकर बिक्री करता है। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 21,22 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुखनंदन पटेल ,उप निरीक्षक रामाश्रय यादव , प्र.आर.कमलफूल साहू,आर. आकाश मनहर, गौकरण सिन्हा, मिथलेश साहू व जितेंद्र जाधव की सरहनीय भूमिका रही है।
0 Comments