बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
******************************
बिलासपुर। विगत कुछ दिनों से तोरवा थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल व स्कूटी चोरी की घटना कुछ ज्यादा ही घटित हो रही थी।
जिस पर लगाम लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशान्त अग्रवाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तोरवा द्वारा एक टीम गठित की गई थी।
जिस पर प्रार्थी योगेश यादव पिता बद्री प्रसाद यादव उम्र 27 वर्ष निवासी बालाजीपुरम बसंत विहार लिंगियाडीह सरकंडा के द्वारा दिनांक 03 अक्टूबर 2020 को थाना तोरवा आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि रेल्वे इंस्टिट्यूट के सामने से उसकी मोटर साइकल डिस्कवर क्रमांक सी जी 10 एन सी 0315 ब्लू कलर के रेल्वे इंस्टिट्यूट के सामने से अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है। जिस पर थाना तोरवा द्वारा अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध धारा 379 भादवि कायम कर पतासाजी की जा रही थी कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक हरे रंग की टी शर्ट पहना व मटमैला रंग का चड्डा पहने दददू नामक व्यक्ति एक मोटरसाइकिल में घुम रहा है।जो कि चोरी की है।सूचना पर तोरवा पुलिस स्टाफ के द्वारा आरोपी को पकड़ने टीम बना कर रवाना किया जो बुधवारी बाजार मुर्राभटठा झोपड़पट्टी के पास से घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ कर पूछताछ करने पर चोरी गए उक्त वाहन के अलावा 1,2 माह पूर्व से लगातार मोटरसाइकिल व स्कूटी एक्टिवा अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी कर अलग-अलग स्थानो पर छुपाकर रखने की बात बताई ।आरोपी की निशानदेहि पर पुलिस द्वारा (1) एक होंडा साइन लाल रंग (2)एक स्कूटी मेस्ट्रो कला रंग (3) एक ऐक्टिवा सफेद रंग (4)एक हीरो प्लेजर काला रंग (5) एक ऐक्टिवा काला रंग (6) एक बजाज प्लेटिना मोटरसाइकिल (7) एक ऐक्टिवा काला रंग आरोपी की निशानदेही पर अलग -अलग स्थानो से जप्त किया गया।
0 Comments