बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
*****************************
बिलासपुर।मिली जानकारी के मुताबिक थाना मस्तूरी क्षेत्र में अवैध शराब खपाये जाने की संभावना थी,इस संबध में पुलिस अधीक्षक बिलासपुर प्रशान्त अग्रवाल के द्वारा अवैध शराब के विक्रेताओं के सक्रिय होते ही तत्काल कार्यवाही करने का निर्देश मस्तूरी थाना प्रभारी फैजुल शाह को दिए गए थे।मामले की सूचना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) संजय धुव व उप पुलिस अधीक्षक निमिषा पांडेय द्वारा भी अवैध कच्ची शराब विक्रेताओं पर नजर रखते हुए कार्यवाही करने थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह को दिया गया था।जिस पर मुखबीर को सक्रिय किया गया ।
मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति ग्राम दलदली में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहा है। जिस पर थाना मस्तूरी की टीम द्वारा घेराबंदी कर कार्यवाही की गई जिसमे ग्राम दलदली में आरोपी नरेश राय के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया गया
आरोपी के विरुद्ध थाना मस्तूरी ने अपराध क्रमांक 407/2020 धारा 34 (2),59 (क)आबकारी एक्ट के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर न्याययिक रिमाण्ड पर न्यायालय प्रस्तुत किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी फैजुल शाह नेतृत्व में सउनि.भुरेदास, आर. कमलेस्वर शर्मा ,संतोष पाटले व अजित कांत की सरहनीय भूमिका रही।
0 Comments