Ticker

6/recent/ticker-posts

Header Ads Widget

Responsive Advertisement

थाना सिविल लाइन व साइबर टीम की IPL क्रिकेट सट्टे बाजो पर सयुक्त कार्यवाही, सिविल लाइन थाना क्षेत्र में सट्टे बाजो में दहशत का माहौल,सिविल लाइन पुलिस लॉक डाउन की डियूटी करने के बाद भी क्रिकेट के सट्टे खाईवालों को पकड़ने में सफल

बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
................................................

बिलासपुर।मिली जानकारी के मुताबिक थाना सिविल लाइन क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खेलवाने वालो की लगातार शिकायत मिल रही थी।जिस पर अंकुश लगाने के लिए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप(शहर) सिविल लाइन नगर पुलिस अधीक्षक आर एन यादव के मार्गदर्शन पर अवैध रूप से आईपीएल सट्टा खेलवाने वालो के विरुद्ध थाना सिविल लाइन प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सृष्टि चंद्राकार के नेतृत्व में सिविल लाइन स्टाफ व साइबर टीम के द्वारा विशेष अभियान चलाया गया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी को सूचना मिली कि सिन्धी कॉलोनी में गुरुमुख थदानी के मकान में छत पर तीन व्यक्ति द्वारा आईपीएल  के मैच किंग्स इलेवन पंजाब व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चल रहे क्रिकेट में सट्टा खिलवाया जा रहा है।
जिसे थाना प्रभारी सिविल लाइन ने गंभीरता से लेते हुए अपने अधीनस्थ उप निरीक्षक मोहन लाल भारद्वाज के साथ टीम तैयार कर सूचना के आधार पर कार्यवाही हेतु रवाना किया।
जिस पर सिविल लाइन व साइबर की टीम ने गुरुमुख थदानी के मकान पर दबिश देकर सट्टे बाजो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से LED-TV ,मोबाइल फोन,11000 /रुपये नगद व 1लाख 50 हजार की सट्टा पट्टी जप्त की गई।
पकड़े गए आरोपी में राजू कारडा पिता श्रीचंद कारडा उम्र 29 वर्ष, हरेश बजाज पिता किशनचंद बजाज उम्र 43 वर्ष व गुरूमुख थदानी पिता अर्जुनदास थदानी उम्र 45 वर्ष सभी सिन्धी कॉलोनी निवासी थाना सिविल लाइन के है।जो गुरूमुख के मकान पर छत पर LED-TV पर चल रहे मैच को देखते हुए ग्राहको से फोन के माध्यम से रुपये पैसों  का दांव लगवाकर हार जीत  का खेल खिलवा रहे थे।जिसे सिविल लाइन व साइबर की टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे थाना क्षेत्र में आईपीएल सट्टा खिलवाने वालो पर दहसत का माहौल बना हुआ है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक मोहन लाल भारद्वाज, प्र.आर. चंद्रकांत, आर. सरफराज खान,जय साहू,विकास यादव व साइबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Post a Comment

0 Comments