बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
................................................
बिलासपुर। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल ने एक बार फिर तबादला आदेश जारी किया है।लगातार पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है, कई प्रशासनिक ट्रांसफर के बाद पुलिस विभाग का ट्रांसफर लिस्ट जारी किया गया है, जिसमे 4 निरीक्षको का तबादला आदेश जारी हुआ है।
जिसमे निरी.हरविंदर सिंह को २क्षित केन्द्र से रतनपुर, निरी.प्रकाश कान्त को तारबाहर से कोटा,निरी.कृष्णा पटले को यातायात से बिल्हा, व निरी.राजकुमार सोरी को कोटा से थाना यातायात प्रभारी बनाया गया है।
वही व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षु उप-पुलिस अधीक्षक सृष्टि चंद्राकर को परिपालन में ग्रामीण थाना प्रभारी के स्वतंत्र प्रभार प्रशिक्षण पुर्ण हो जाने पर शहरी थाने में थाना प्रभारी के स्वतंत्र प्रभार के प्रशिक्षण हेतु थाना प्रभारी सिविल लाइन का प्रभार सौपा गया है।
वही व्यवहारिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रही प्रशिक्षु उप-पुलिस अधीक्षक ललित मेहर को परिपालन में ग्रामीण थाना रतनपुर में थाना प्रभारी के स्वतंत्र प्रभार का प्रशिक्षण पुर्ण हो जाने पर शहरी थाने में थाना प्रभारी के स्वतंत्र प्रभार के प्रशिक्षण हेतु थाना प्रभारी सरकंडा का प्रभार सौपा गया है।
निरीक्षक शानिप कुमार रात्रे को थाना सरकंडा से २क्षित केन्द्र पदस्थ किया गया है।सिविल लाइन प्रभारी सुरेन्द्र स्वर्णकार को भी सिविल लाइन से २क्षित केन्द्र पदस्थ किया गया है।
0 Comments