बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
...............................................
डेस्क कांकेर।भूमकाल समाचार के संपादक व वरिष्ठ पत्रकार के साथ अन्य पत्रकार के साथ घटित मारपीट की घटना से पत्रकार संगठनों ने रोष ब्याप्त करते हुए आरोपियो पर कड़ी कार्यवाही नही होने पर आंदोलन की चेतावनी दे रहे है। वही अब तक इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के अलावा महज जिन धाराओ के तहत कार्यवाही की जा रही उस पर कुछ संदेह बरकरार है.
हालांकि इस घटित अपराध में दोनों पक्षो के द्वारा अपराध दर्ज करवाया गया है किंतु इसकी जांच करके असल कारण पर से पुलिस अब तक पर्दा उठाने में नाकामयाब है दरअसल आज इस मामले को लेकर मिली जानकारी में एक पत्रकार की सहायता करने वरिष्ठ पत्रकार कमल शुक्ला कांकेर के आदर्श नगर में स्थित पुलिस थाने कांकेर पहुंचे थे जिसके बाद पत्रकार कमल शुक्ला के साथ मारपीट होने का आरोप व गाली गलौच झूमा झटकी का विडिओ वायरल है जिसके बाद से यह मामला प्रदेश के साथ देश भर में आग की तरह फैल गया है किंतु उसके बाद भी कार्यवाही पर संदेह जारी है क्योंकि दोनों पक्ष में काउंटर केस है जिसके कारण घटना को लेकर पुलिस तफदिश में जुटी हुई है उसके बाद ही स्पष्टीकरण सामने आने की संभावना है बहरहाल सतीश यादव की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध 323,294,506, व जितेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट पर सतीश यादव के खिलाफ धारा 323,294,504,341 के तहत जुर्म दर्ज किया गया है तो वही कमल शुक्ला की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरुद्ध धारा 323,294,506 व अन्य धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।
0 Comments