बिलासपुर।सरकंडा क्षेत्र में जिस तरह अपराधों का ग्राफ बढ़ते जा रहा है।जिससे यहाँ रहने वाले लोगो मे डर और भय का माहौल व्याप्त है।वही बीते दिनों भी राजकिशोर नगर में रेलकर्मी से मारपीट व लूट पाट की घटना को लेकर लोगों के द्वारा थाना सरकंडा का घेराव किया गया था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ये पूरा मामला सरकंडा क्षेत्र स्थित चिल्हाटी शनि देव मंदिर के पास जंगल का बताया जा रहा है।जहाँ दिलीप सिंह उर्फ दिलीप बिहारी द्वारा लंबे समय से जुआ खिलवाये जाने की बात कही जा रही है। जहाँ इस व्यक्ति के जुआ का वीडियो भी वायरल हुआ था,वीडियो में आप देख सकते है कि किस तरह जंगल मे जुए का फड़ जमा है।
क्या इन जुआरियों को प्रशासन का कतई भी डर नही रहा,वही सूत्रों से मिली जानकारी से दिलीप सरकंडा पुलिस के लिए मुखबिर का काम करता है।शायद इसी वजह से यहाँ जुआरी बिना किसी डर के तिरपाल लगा कर 52 परियो का खेल,खेल रहे है।चिल्हाटी के जंगल मे दर्जनों जुआरियों की महफ़िल सज रही है और पुलिस हवा में ही हाँथ पैर मार रही है या सब कुछ जान कर भी पुलिस दिलीप बिहारी पर मेहरबान है।सूत्रो की माने तो पुलिस के लिए मुखबिरी करने वाला दिलीप ही इस जुए फड़ का संचालन कर्ता है।अब देखना है कि वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस क्या करती है।क्योकि पूर्व थाना प्रभारी के कंधों पर शायद सरकंडा थाने का भार नही उठाया गया।वही थाना सरकंडा की कमान अब प्रशिक्षु उप-पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर के हाँथो में सौपी गई है।और सरकंडा वासियों को उनसे काफी सारी उम्मीदे है।
https://youtu.be/XPuUpBjwWPg
0 Comments