बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
...............................................
बिलासपुर। मिली जानकारी के अनुसार सरकंडा पुलिस को सूचना मिली कि सीपत की ओर से एक सफेद कलर की स्वराज माजदा क्रमांक सी जी 11 एबी 1707 कोरबा से चोरी का सरिया लेकर आ रही है।जिस पर थाना सरकंडा प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक ललिता मेहर ने गंभीरता से लेते हुए टीम के साथ मौके के लिए रवाना हुई ,घेराबंदी कर स्वराज माजदा को रुकवाकर उसमे लोड सरिया के संबंध में वाहन चालक से पूछताछ की गई व लोड सरिया का बिल संभंधित कागजात प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई।
पर वाहन चालक अस्वनी कुर्रे पिता उदयराम कुर्रे उम्र 36 वर्ष निवासी तालाब के पास बहतराई बिलासपुर के द्वारा कोई भी लोहे के सरिया से संभंधित कागजात प्रस्तुत नही किया गया।जिस पर उक्त सरिया चोरी का होना आरोपी द्वारा स्वीकार किया गया ,आरोपी के कब्जे से वाहन में लोड सरिये की कीमत 100000 रुपये को वाहन के साथ जप्त किया गया।मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 41(1-4)सीआरपीसी/379 भादवि के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया गया।
इस मामले में सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी ललिता मेहर,प्र.आर. अरविंद सिंह, आर. किशोर काले, मुकेश दिव्या, मुरली भार्गव,अतुल्य सिंह की अहम भूमिका रही।
0 Comments