बिलासपुर से नीरज शुक्ला की रिपोर्ट।
...............................................
बिलासपुर।जीवनकाल से जुड़ी शादी जो कि सदियों के परंपरा अनुरूप होता आ रहा है जिसे अब लोग अपनी शारीरिक भुख मिटाने के लिए जज्बाती होकर झूठे वादे कर देते है और समय आने पर तोड़ देते है जैसा की सरकण्डा थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुआ है,जिस मामले में आरोपी को सरकण्डा पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
दरअसल पूरा मामला यह है कि पीड़िता युवती की बीते वर्ष कौशल उन्नयन संस्थान में अंचल यादव नामक युवक से पहचान हुई जो कि एकता कॉलोनी अशोक नगर में रहता है जिसके बाद दोनों में दोस्ती और फिर प्यार हो गया जिसके बाद आरोपी युवक ने पीड़ित युवती को शादी का वादा करके अपने साथ रख लिया, किन्तु शादी के लिए युवती को टालता रहा और युवती की अस्मत से खेलता रहा। जब भी युवती गर्भवती होती थी पीड़िता को गर्भपात की गोली खिला दिया करता था.अंत मे युवक ने युवती के साथ शादी करने से इंकार कर दिया,जिसके बाद युवती द्वारा युवक के खिलाफ सरकण्डा थाने में शिकायत की गई।
सरकण्डा पुलिस ने आरोपी अंचल यादव उम्र 21 एकता कॉलोनी अशोक नगर निवासी को गिरफ्तार करके पूछताछ की. पूछताछ में उक्त आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया. जिसके बाद आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज करके सरकण्डा पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
0 Comments