*
बिलासपुर।पुलिस अधीक्षक बिलासपुर द्वारा आज तबादला आदेश जारी करते हुए बिलासपुर अजाक थाना प्रभारी का तबादला सीपत थाना कर दिया गया है उनके जगह पर वर्तमान में पदस्थ थाना सरकण्डा निरीक्षक रणजीत सिंह कवर का तबादला अब अजाक थाना किया गया है।
हाल ही में रणजीत सिंह कवर को सहायक निरीक्षक के पद से निरीक्षक के पद पर प्रमोशन मिला है जिनको अब अजाक थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है
वर्तमान थाना प्रभारी अजाक जे.पी.गुप्ता का सीपत थाना प्रभारी स्व मानसिंह राठिया की जगह पर तबादला किया गया है।
0 Comments